Today Breaking News

बैंक ऑफ बड़ौदा ने शुरू किया बड़ौदा पर्सनल लोन कोविड-19, मिलेंगे पांच लाख

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बैंक ऑफ बड़ौदा ने ग्राहकों को पांच लाख रुपए तक के पर्सनल लोन की सुविधा दी है। कोरोना वायरस के कारण पैदा समस्या को देखते हुए बैंक ने अपने मौजूदा लोनधारकों के लिये 5 लाख रुपए तक के पर्सनल लोन की पेशकश की है।

इस लोन का नाम है- बड़ौदा पर्सनल लोन कोविड-19। इसका उद्देश्य ग्राहकों को नकदी के संकट से उबारना है। ग्राहक इसका लाभ लेने के लिए अपनी शाखा से संपर्क कर सकते हैं। बैंक इस लोन पर तीन महीने का मोरेटोरियम भी दे रहा है।

लोन ग्राहकों को मिलेगा पर्सनल लोन
बैंक के मुताबिक, यह सुविधा उन ग्राहकों के लिये है जिन्होंने होम लोन,लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी या ऑटो लोन लिया है। ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर 650 या इससे अधिक होना चाहिए। लोन वापसी के लिए 5 साल का समय दिया गया है। ब्याज दर 10.25 प्रतिशत होगी। किस्त तीन महीने बाद से शुरू होगी। हालांकि मोरेटोरियम पीरियड के समय ब्याज का भुगतान करना होगा।

प्रॉपर्टी में अलग सुविधा
इस योजना के तहत होम लोन और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी के ग्राहकों को उनके मौजूदा लोन का 10 फीसदी तक पर्सनल लोन मिल जाएगा। ऑटो लोन लेने वाले अपने मौजूदा लोन का 20 फीसदी तक ले सकते हैं। बैंक की वेबसाइट के अनुसार इस स्कीम में कोई रीपेमेंट शुल्क नहीं होगा। खास बात यह है कि इस लोन को सीधे बेस रेट से लिंक किया गया है। यानी रिज़र्व बैंक द्वारा किये जाने वाली ब्याज दरों का असर तत्काल पड़ेगा।

'