BHU में नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ को कोरोना सैंपल लेने का आदेश जारी होते ही फूटा आक्रोश, कार्य बहिष्कार शुरू
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी में बीएचयू के सरसुंदरलाल अस्पताल के नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ ने कोरोना का सैंपल लेने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि किसी भी स्टाफ को इस बाबत ट्रेनिंग नहीं दी गई है। गुरुवार को सैंपल लेने संबंधी एक पत्र जारी होते ही कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार करते हुए एमएस आफिस का घेराव कर दिया।
पूर्वांचल के 16 जिलों से कोरोना संदिग्धों के स्वैब का सैंपल जांच के लिए यहीं आ रहा है। बताया जाता है कि गुरुवार को मरीजों का सैम्पल लेने के लिए नर्सिंग और पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती का एक पत्र जारी किया गया। पत्र देखते ही कर्मचारियों में रोष फैल गया। कुछ देर में ही बड़ी संख्या में कर्मचारी जुटे और एमएस आफिस का घेराव करने पहुंच गए। उन्होंने आरोप लगाया कि नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ इसके लिए ट्रेंड नहीं किए गए हैं। इनके पास बचाव के जरूरी संसाधन भी उपलब्ध नहीं हैं। इसके बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने लेटर जारी कर कोविड-19 संदिग्ध मरीजों के सैंपल कलेक्शन का जिम्मा सौंप दिया है। बिना प्रशिक्षण यह कार्य किसी खतरे से कम नहीं है।
अस्पताल के नर्सिंग स्टाफ ने अचानक कार्य बहिष्कार का भी ऐलान कर दिया। नर्सिंग स्टाफ ने कहा कि बिना प्रशिक्षण उनसे सैंपलिग करने को कहा जा रहा है। जबकि इस कार्य के लिए रेजिडेंटों को आगे आना चाहिए। कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया है कि अस्पताल में नर्सिंग स्टाफ के लिए कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं है। कर्मचारियों ने बताया कि सुबह लेटर जारी कर सैम्पलिंग की जिम्मेदारी नर्सिंग स्टाफ को दी गई। इसका विरोध जारी रहेगा।
दोपहर तीन बजे तक कर्मचारियों की एमएस से मुलाकात नहीं हो सकी थी। कर्मचारियों के आरोपों पर एमएस से उनका पक्ष जानने की कोशिश की गई लेकिन फोन रिसीव नहीं हो सका था।