उड़ीसा से 25 दिन में पैदल पहुंच गए भदोही, जांच के लिए भेजा अस्पताल
गाजीपुर न्यूज़ टीम, भदोही, लॉकडाउन के कारण काम नहीं मिलने और भोजन का इंतजाम नहीं होने से मजदूरों का अपने घरों को पैदल ही लौटना जारी है। चार आदिवासी मजदूर उड़ीसा से पैदल ही 25 दिन में भदोही पहुंच गए। चारों डीघ ब्लाक के बारीपुर गांव के रहने वाले हैं। जानकारी होने पर चिकित्सकों की टीम ने उन्हें जांच के लिए एम्बुलेंस से महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल भेजा।
बारीपुर गांव निवासी 45 वर्षीय सुकुरु बनवासी, 12 वर्षीय मनोज, 17 वर्षीय राजेश व 18 वर्षीय राजेंद्र उड़ीसा में मजदूरी करने गए थे। लॉकडाउन लगने के कारण काम बंद हो गया तो घर के लिए निकल पड़े।सुकुरु बनवासी ने बताया किा 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के बाद ही घर के लिए पैदल निकल पड़े। रास्ते में जहां रात हो जाती वहीं रुक जाते थे। लोगों के सहयोग से भोजन का इंतजाम हो जाया करता था।
करीब एक हजार से ज्यादा किलोमीटर लंबी दूरी तय करने में आई तमाम दुश्वारियों के बाद भी चेहरे पर घर पहुंचने की खुशी नजर आ रही थी। सीएचसी डीघ के अधीक्षक डाक्टर गुलाब यादव के अनुसार इन लोगों के घर पहुंचने की सूचना मिलते ही एम्बुलेंस से अस्पताल लाया गया। इन्हें एमबीएस में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। चिकित्सकों के अनुसार प्रथम दृष्टया बीमारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे, लेकिन जांच कराई जाएगी।