बरेली के सभी 6 कोरोना वायरस मरीज हुए ठीक, दो किया गया डिस्चार्ज, चार अभी भी ऑब्जरवेशन में
COVID-19: पूरे परिवार के ठीक होने से जिला अस्पताल के सीएमओ समेत पूरा स्टाफ काफी खुश नजर आया.
गाजीपुर न्यूज़ टीम, बरेली. स्वास्थ्य विभाग और बरेली (Bareilly) वासियो के लिए एक अच्छी खबर है कि उनका शहर कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हो गया है. बरेली में नोएडा (Noida) की सीजफायर कंपनी के कर्मचारी में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद उसका पूरा परिवार भी संक्रमण की चपेट में आ गया था और घर के 6 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया गया था. सोमवार शाम सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है.
सीजफायर कंपनी के कर्मचारी से परिवार में फैला था संक्रमण
सभी संक्रमित मरीजों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद बरेली जिला अस्पताल के स्टाफ ने सभी को गुलदस्ते देकर उनका उत्साहवर्धन किया. पूरे परिवार के ठीक होने से जिला अस्पताल के सीएमओ समेत पूरा स्टाफ काफी खुश नजर आया. दरअसल बरेली के सुभाषनगर निवासी महेश नोएडा की सीजफायर कंपनी में नौकरी करते हैं. महेश जब बरेली लौटे तो वो बीमार पड़ गए. जिसके बाद उनका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया तो उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई. जिसके बाद महेश को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया. उनके पूरे परिवार का भी सैम्पल लेकर जांच को भेजा गया, जिसमे उनके मां-बाप, भाई-बहन, और उसकी पत्नी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई. सभी लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया गया था.
चार अन्य की पहली रिपोर्ट भी निगेटिव
इस मामले में सीएमओ विनित शुक्ला का कहना है कि महेश और उसकी पत्नी की तीन रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें आज एम्बुलेंस से घर भेज दिया गया. जबकि महेश के परिवार के अन्य लोगो की अभी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जब इनकी 2 और रिपोर्ट भी नेगेटिव आ जाएगी तो उन लोगों को भी डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. उनका कहना है की बरेली और सुभाषनगर के लोगों से अपील है कि इन लोगों के साथ अच्छे से पेश आएं और सोशल डिस्टेंसिंग का जरूर ध्यान रखें.
उधर 27 मार्च के बाद आज जब महेश जिला अस्पताल से अपने घर जा रहे थे तो वो भावुक हो गए और उन्होंने जिला अस्पताल के स्टाफ का शुक्रिया अदा किया. सभी से ये अपील भी की कि की सब लोग अपने अपने घरों में ही रहें.