Today Breaking News

आजमगढ़ के मुबारकपुर में किशोर में मिला कोरोना का संक्रमण, पहले चाची हुई थी पॉजिटिव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़ के मुबारकपुर में कोराना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला एक 14 वर्षीय किशोर के कोरोना संक्रमित होने का है। यह किशोर 19 अप्रैल को कोराना से संक्रमित होने वाली महिला का भतीजा है। महिला के पॉजिटिव होने के बाद से ही पूरे परिवार को पहले ही रानी की सराय के पास आजमगढ़ पब्लिक स्कूल में क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। 

बीएचयू से रिपोर्ट आते ही किशोर को राजकीय मेडिकल कालेज एवं सुपर फेसिलिटी हास्पिटल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया। इसके साथ ही अब जिले में  कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है। राहत की बात ये है कि इनमें से चार लोग ऐसे हैं जिनकी लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। अब प्रशासन इन्हें घर भेजने की तैयारी कर रहा है। 

21 मार्च को दिल्ली मरकज से हिस्सा लेकर दूसरे राज्यों के सात जमाती आजमगढ़ के मुबारकपुर कस्बे के चकसिकठी के एक मदरसे में रुके हुए थे। पुलिस ने इन सात समेत नौ लोगों पर एक अप्रैल को मुकदमा दर्ज कर सभी के सैंपल केजीएमयू भेजा था। इनमें से तीन जमातियों की रिपोर्ट तीन अप्रैल को पॉजिटिव आई।

इनके संपर्क में आए लोगों को अलग अलग स्थानों पर क्वारंटीन कर दिया गया। इनके साथ नमाज पढ़ने वाले एक बुजुर्ग में भी आठ अप्रैल को संक्रमण की पुष्टि हो गई। कुछ दिन बाद ही बुजुर्ग के दो बच्चों में भी संक्रमण की बात सामने आई। 19 अप्रैल को मदरसे के पड़ोस में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई। महिला के परिवार को क्वारंटीन करने के बाद सभी की सैंपलिंग की गई। उसी सैंपलिंग के बाद महिला के भतीजे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी तक जिले में 794 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है। इसमें से आठ लोग अब तक पॉजिटिव आए हैं। अभी 172 लोगों की रिपोर्ट आनी है।
'