Today Breaking News

यूपी: CM योगी के वादे के बाद कामगारों को घर भेजने को बॉर्डर पर बसें तैयार

गाजीपुर न्यूज़ टीम, बागपत, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे उत्तर प्रदेश के कामगारों को वापस सूबे में लाने का वादा किया है। इसी के चलते शुक्रवार की देर शाम यूपी बॉर्डर निवाड़ा चौकी पर डीएम शकुंतला गौतम व एसपी प्रताप गोपेंद्र यादव पहुंच गए। डीएम ने बताया कि हरियाणा के विभिन्न जिलों में से यूपी के कामगार बॉर्डर पर पहुंचेंगे। जिनको खाना दिया जाएगा तथा मेडिकल जाच करने के तुरंत बाद गाड़ियों में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना कर दिया जाएगा। रोडवेज की दर्जनों गाड़ी गौरीपुर मोड,़ नैथला मोड़ व अन्य स्थानों पर खड़ी हुई हैं। शनिवार की सुबह कामगारों को हरियाणा की बसें से बॉर्डर पर लेकर आएंगी। बसों को तैयार कर दिया गया है। साथ ही मेडिकल जाच को चिकित्सकों की टीम को भी तैयार कर दिया गया है। सभी टीमों को पूरी तैयारी करने के निर्देश देने के बाद डीएम व एसपी लौट गए।


'