Today Breaking News

लॉकडाउन-2: सात दिन पैदल चलकर पत्नी और दो छोटे भाइयों के साथ दिल्ली से वाराणसी पहुंचा युवक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, सैकड़ों मजदूरों के समूहों के बीच भी एक युवक अपनी पत्नी और दो छोटे भाइयों के साथ दिखा। 10 अप्रैल को दिल्ली से पैदल चला मिर्जापुर का युवक शुक्रवार की दोपहर वाराणसी पहुंचा। जिला सील होने के कारण पुलिस ने उसे रोककर प्रवेश नहीं करने दिया। घंटों विनती करने के बाद पुलिस ने उसे वाया कछवा मिर्जापुर का रास्ता बता दिया।

युवक ने बताया कि सात दिन का सफर कभी ट्रैक्टर तो कभी पैदल चलकर यहां तक पहुंचा है। पुलिस ने रोका तो कहा, साहब.. सैकड़ों मील चलकर यहां तक आ गए। कहीं किसी ने नहीं रोका, जाने दीजिए। मगर एसओ मिर्जामुराद ने जिला सील होने का हवाला दिया और वापस जाने को कहा। 

करीब एक घंटे दंपती सड़क किनारे खड़ा रहा। आंखों में बेबसी झलक रही थी। हिम्मत करके पत्नी गीता आगे बढ़ी। हाथ जोड़कर एसओ के सामने गिड़गिड़ा उठी। बोली.. साहब.. 40 किमी दूर घर है.. बच्चे इंतजार कर रहे होंगे.. जाने दीजिए.. जीवन भर अहसान मानेंगे..। दपंती की पीड़ा सुनकर पुलिस ने कछवां बाजार (मिर्जापुर) का रास्ता बता दिया। ‘हिन्दुस्तान’ से बातचीत में युवक ने कहा कि रास्ते में इटावा, कानपुर एवं इलाहाबाद में खाने को मिला। यहां पुलिस ने रहमदिली दिखायी और घर जाने दिया यहीं हमारे लिए बहुत है।
'