Today Breaking News

वाराणसी सिगरा में एक और मिला कोरोना वायरस संक्रमित मरीज, पितरकुंडा क्षेत्र भी बना हॉट स्पॉट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. सिगरा के पितरकुंडा निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग सुपारी व्यापारी भी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। शनिवार देर शाम रिपोर्ट पॉजिटिव मिली तो उन्हें बीएचयू अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया। वे शुगर के मरीज हैं, लेकिन उन्हें वेंटिलेटर की जरूरत नहीं है। कुछ दिनों से सांस लेने व बुखार की शिकायत है। मार्च के दूसरे सप्ताह में वे दिल्ली गए थे। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार बुजुर्ग कोरोना मरीज शहर के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। वहां से रेफर होने पर शुक्रवार को बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में भर्ती कर कोरोना संक्रमण की जांच के लिए सैंपल को माइक्रो बायोलाजी लैब भेजा गया था। पितरकुंडा निवासी 75 वर्षीय सुपारी व्यापारी के कोरोना संक्रमित होने के बाद शनिवार की रात जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने इस इलाके को भी हॉट स्पॉट घोषित कर दिया। 

साथ ही पूरे इलाके को सील कर दिया गया। स्थानीय रहनवारों को घरों से बाहर निकलने तथा बाहरियों का प्रवेश भी प्रतिबंधित है। नया कोरोना मरीज मिलने पर उस निजी अस्पताल के डाक्टर व कर्मचारी भी जांच के दायरे में होंगे, जहां 25 वर्ष से कोरोना संक्रमित बुजुर्ग शुगर का इलाज करा रहे हैं, क्योंकि सांस व बुखार की शिकायत पर यहीं से उनको बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल रेफर किया गया था। बुजुर्ग का सीटी स्कैन करने वाले लैब के कर्मियों की भी जांच होगी। इतना ही नहीं मार्च के दूसरे सप्ताह में कोरोना पीड़ित बुजुर्ग इलाज के लिए दिल्ली भी गए थे, इसलिए वहां के अस्पताल पर भी स्वास्थ्य विभाग की नजर है। इन पहलुओं को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य टीम बुजुर्ग से उनकी ट्रेवेल हिस्ट्री की जानकारी कर रही है ताकि संपर्क में आए लोगों को ट्रेस कर जांच कराई जाए।



जिले में अब छह हॉट स्पाट : जिले में अब छह हॉट स्पॉट हो गए हैं। पितरकुंडा नया है और नक्खी घाट को शुक्रवार को घोषित किया गया था। मदनपुरा, बजरडीहा, लोहता, गंगापुर पहले से हॉटस्पॉट हैं।

15 कोरोना मरीजों में पांच हुए स्वस्थ : बीएचयू के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती पितरकुंड के बुजुर्ग को कोरोना संक्रमित मिलने के बाद जनपद में अब 15 मरीज हो गए हैं। इसमें एक की मौत हुई जबकि पांच स्वस्थ्य हुए हैं। वर्तमान में बीएचयू में एक तो पं. दीनदयाल अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में बनारस के आठ मरीज भर्ती हैं। इसी अस्पताल में जौनपुर तथा गाजीपुर से आए 9 मरीज भी भर्ती हैं।

214 नमूनों का परिणाम आना शेष : माइक्रो बायोलाजी लैब बीएचयू में अब तक 906 नमूने गए हैं। 14 नमूने पॉजिटिव मिले। अब भी 214 नमूनों का परिणाम आना शेष है। शहर के विभिन्न इलाकों में शनिवार को 7816 स्कैनिंग हुई। दो व्यक्तियों को सैंपल देने के लिए पं. दीनदयाल अस्पताल या सीएचसी शिवपुर भेजा गया। ग्रामीण क्षेत्र में 1625 लोगों की स्कैनिंग हुई। शहर व गांव मिलाकर 301 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन किया।

'