Today Breaking News

लॉकडाउन में लोगों की मदद करते हुए बिगड़ी प्रकाश राज की आर्थिक स्थिति, ट्वीट पर बयां किया दर्द

गाजीपुर न्यूज़ टीम, कोरोना वायरस की वजह से आज न सिर्फ लोगों की जान खतरे में है, बल्कि देश से लेकर लोगों की माली हालत पर भी गंभीर असर पड़ रहा है। कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से पूरे देश में हुई बंदी के चलते लोग अपना काम-धंधा बंद कर घरों में कैद हैं। ऐसे में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई सेलिब्रिटीज जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आए हैं। हर कोई अपने हिसाब से जरूरतमंदों की मदद कर रहा है। कोई दिहाड़ी मजदूरों की आर्थिक सहायता कर रहा है तो कोई मुश्किल में फंसे लोगों के लिए राशन की व्यवस्था कर रहा है। ऐसे में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट एक्टर प्रकाश राज ने भी मदद के लिए अपना हाथ आगे बढ़ाया। लेकिन अब उन्होंने अपनी आर्थिक स्थिति को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

एक्टर प्रकाश राज का एक ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में उन्होंने बताया कि लॉकडाउन की वजह से उनकी आर्थिक ​स्थिति काफी खराब हो गई है। दरअसल, एक्टर प्रकाश राज लगातार अपने फाउंडेशन के जरिए गरीबों की मदद कर रहे हैं। लेकिन अब उनकी आर्थिक ​हालत खराब हो रही है। इसके चलते अब उन्हें बैंक से लोन लेने की नौबत आ गई है। इस बात का जिक्र प्रकाश राज ने ट्वीट कर अपनी हालत बयान की है।

उन्होंने अपनी आर्थिक हालत को लेकर ट्विटर पर लिखा है, 'मेरे वित्तीय संसाधन घटते जा रहे हैं लेकिन हम लोन लेंगे और लोगों की मदद करेंगे, क्योंकि मुझे पता है कि मैं दोबारा कमाई कर सकता हूं, अगर इंसानियत इस कठिन समय में जिंदा रही तो। चलिए साथ मिलकर इससे लड़ते हैं। वापस जिंदगी की ओर बढ़ते हैं।' 


प्रकाश राज का ये ट्वीट सामने आते ही यह चर्चा में आ गया है। उनके इस ट्वीट पर लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। हर कोई उनके फाउंडेशन द्वारा किए गए कामों की तारीफ कर रहा है। आपको बता दें कि प्रकाश राज एक्टिंग के अलावा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। आए दिन उन्हें हर सोशल मुद्दों पर अपनी राय देते देखा जाता है। साथ ही उन्हें अपने फॉलोअर्स को जागरूक करने के लिए पोस्ट शेयर करते दिखाई दे जाते हैं।


'