उत्तर प्रदेश में 94 नए मरीज कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा 1600 के पार, अब तक 24 लोगों की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को 94 मरीज़ कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इस तरह अब तक प्रदेश में 1604 मरीज़ कोरोना के मरीज़ पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। इसमें से 206 मरीज़ ठीक होकर घर जा चुके हैं। कोरोना से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक आए 1604 मामले 57 ज़िलों से संबंधित हैं। यह जानकारी चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी के साथ एक संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में दी।
प्रदेश में घट रही कोरोना पाजिटिव की संख्या
श्री प्रसाद ने बताया कि यह राहत की बात है कि अब प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों के संख्या घट रही है। उन्होनें बताया की पहले कोरोना पॉजिटिव के मामले 3 डिजिट में आ रहे थे, अब 2 डिजिट में आने लगे । यह मामले भी अब 46 ज़िलों से आ रहे हैं । उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जो 94 केस आए हैं, उनमें 80 केस तो कानपुर, सहारनपुर, आगरा, फ़िरोज़ाबाद और मुरादाबाद जैसे 5 ज़िलों से आए हैं। जो केस कम हो रहे हैं वह हॉटस्पॉट चिन्हित करने का ही परिणाम है।
टेलीमेडिसिन के जरिये लें मदद
प्रमुख सचिव ने बताया कि अस्पतालों की जनरल ओपीडी में जो मरीज़ आ रहे थे, उनके लिए सभी अस्पतालों में टेलीमेडिसिन की व्यवस्था कर दी गई है । अस्पतालों के नंबर दे दिए गए हैं। इन नम्बरों पर फ़ोन करके मरीज़ डॉक्टरों से चिकित्सीय सलाह ले सकते हैं। टेलीमेडिसिन के लिए निजी डॉक्टरों की भी मदद ली गई है।
The 1374 active cases have been reported from 46 districts. The containment strategy is working in the districts. Soon we will be able to contain #COVID19: State Principal Secretary (Medical & Health) Amit Mohan Prasad https://t.co/ptj4XV8opd— ANI UP (@ANINewsUP) April 24, 2020
चार संस्थानोंं में हो रही है पूल टेस्टिंग
श्री प्रसाद ने बताया कि लखनऊ के केजीएमयू और पीजीआई समेत सैफई आयुर्विज्ञान विश्विद्यालय और मेरठ मेडिकल कॉलेज में भी पूल टेस्टिंग चल रही है । उन्होनें बताया कि अब तक जो 24 लोग जो कोरोना से मरे हैं, उनमें से 21 मरीज़ पहले से ही किसी अन्य बीमारी से ग्रसित थे। तीन अन्य दूसरे जो मरीज़ हैं, उनकी आयु 50 वर्ष से अधिक थी। उन्होनें कहा कि कोरोना से मृत्य हो चुके मरीज़ डायबटीज़, हाइपरटेंशन और किडनी समेत अन्य बीमारियों से पहले से ही ग्रसित थे । कोरोना वायरस के मरीज़ों के ज़्यादातर मामले, चिन्हित किए हुए हॉटस्पॉट से ही आ रहे हैं।
प्रमुख सचिव ने बताया कि कोविड अस्पतालों की त्रि-स्तरीय व्यवस्था बनाई गई है । इसके तहत 10हजार बेड की व्यवस्था की गई है। एल-1 अस्पातलों में ऑक्सीजन की व्यवस्था की गई है। वहां 15 सिलिंडर ऑक्सीजन के उपलब्ध कराए गए हैं। एल-1 अटैच फैसिलिटी के भी बेड बनाए गए हैं । इनमें वे मरीज़ रखे जाएंगे, जिनमें कोरोना वायरस के लक्षण नहीं दिखाई दे रहे हैं।