Today Breaking News

यहां जानें आज के हिन्दी-अंग्रेजी अखबारों के पहले पन्ने की प्रमुख खबरें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लॉकडाउन (Lockdown In India) जारी है. इस बीच संभव है कि आपके घर तक अखबार ना पहुंच पा रहा हो ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं प्रमुख अखबारों के पहले पन्ने से जुड़ी संक्षिप्त जानकारियां, जिनके बारे में जानकर आप खुद को अपडेट कर सकेंगे.


हिन्दी दैनिक जागरण ने पहले पन्ने पर मंत्रियों के समूह द्वारा 15 मई तक शिक्षण संस्थान और धार्मिक स्थलों को बंद करने की सिफारिश को प्रमुखता से प्रकाशित किया है. साथ ही भारत द्वारा विभिन्न देशों को हाईड्रॉक्सीक्लोरोक्विन भेजे जाने की खबर भी पहले पन्ने पर है. वही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मीडिया के विज्ञापन अगले दो साल तक के लिए बैन करने की मांग की तुलना आपातकाल की मानसकित से की है. अखबार ने पहले पन्ने पर यह खबर भी प्रकाशित की है कि दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाकों में बहुत से तब्लीगी छिपे हुए हैं.


हिन्दी दैनिक जनसत्ता ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दवाई के मुद्दे पर दी गई भारत की चेतावनी को प्रमुखता से पहले पन्ने पर जगह दी है. साथ ही राज्यों द्वारा लॉक डाउन के मुद्दे पर केंद्र को दी गई सलाह को भी पहले पन्ने पर जगह दी गई है. वहीं देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों, भोपाल में पुलिस पर हमला, महबूबा की जेल शिफ्टिंग और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के ICU में शिफ्ट होने की खबर भी पहले पन्ने पर है.


हिन्दी दैनिक अमर उजाला ने मंत्री समूह की सिफारिश को पहले पन्ने पर प्रकाशित किया है जिसमें कहा गया है कि 15 मई तक शिक्षण और धार्मिक संस्थान बंद रहे. साथ ही लॉकडाउन को आगे बढ़ाने संबंधी रिपोर्ट को भी पहले पन्ने पर जगह दी है. दिल्ली से सटे नोएडा में शक के आधार पर 200 लोगों के क्वांरटीन किये जाने की खबर भी अखबार के पहले पन्ने पर है और दिल्ली में कोरोना के हॉटस्पॉट में लोगों के जांच की खबर प्रकाशित की गई है. साथ ही जम्मू-कश्मीर स्थित अनंतनाग में एक ग्रेनेड हमले में जवान की शहादत को भी अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया है. ट्रंप की चेतावनी पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के जवाब को अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है.


हिन्दी दैनिक नवोदय टाइम्स ने पूरे अप्रैल भर लॉक डाउन के बरकार रहने, दिल्ली सरकार के 5 T प्लान, 73 साल के बुजुर्ग द्वारा कोरोना को मात देने और नोएडा में 200 लोगों को क्वारंटीन किये जाने की खबर भी प्रकाशित की है. सात ही अखबार ने शेयर बाजार के जरिए निवेशकों को मिले लाभ की खबर भी पहले पन्ने पर छापी है.


हिन्दी दैनिक हिन्दुस्तान ने दिल्ली में रैपिड जांच, लॉकडाउन के हटने की संभावना कम, दो जमातियों पर मुकदमा, भारत द्वारा दवा निर्यात करने और चीन में कोरोना से 24 घंटे में एक भी मौत ना होने के प्रकाशित किया है.


हिन्दी दैनिक नवभारत टाइम्स ने दवा के लिए ट्रंप की धमकी, लॉकडाउन खुलने में देर, दिल्ली में हॉटस्पॉट्स पर 1 लाख से ज्यादा जांच, केंद्र द्वारा कोरोना मरीजों के लिए अलग अस्पताल की राज्यों को दी गई सलाह और ब्रिटिश पीएम के ICU में भर्ती होने की खबर पहले पन्ने पर प्रकाशित की है.


अंग्रेजी दैनिक The Times Of India ने लॉक डाउन को आगे बढ़ाने, महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले, गुजरात में 14 महीने के बच्चे की कोविड से मौत और मार्च 22 के से बढ़ी बेरोजगारी की दर को पहले पन्ने पर प्रमुखता से प्रकाशित किया है.

'