Today Breaking News

प्रवासी मजदूरों के लिए वाराणसी के 760 स्कूल क्वारंटीन सेंटर बनेंगे, प्रधानाध्यापक, शिक्षामित्र और रसोइए को जिम्मेदारी सौंपी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी, दूसरे प्रांतों से आने वाले प्रवासी मजदूरों को ठहराने के लिए वाराणसी में 760 विद्यालयों में आश्रय स्थल या क्वारंटीन सेंटर बनाये जाएंगे। प्रत्येक ग्राम पंचायत में उन स्कूलों का चयन किया गया है, जहां पर अन्य स्कूलों के मुकाबले अधिक सुविधाएं हैं। चयनित स्कूलों के प्रधानाध्यापक, शिक्षामित्र और रसोइए को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा संबंधित ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी भी निगरानी करेंगे।

शासन के निर्देश पर बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। चयनित स्कूलों की सूची जारी कर दी गई है। स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की जिम्मेदारी होगी वहां साफ-सफाई सुनिश्चित करें। बेसिक शिक्षा अधिकारी राकेश सिंह की ओर से सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सूचना भेज दी गई है। दूसरी ओर बुधवार को  महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय से कर्मचारियों और शिक्षकों की सूची जिला प्रशासन को नहीं भेजी जा सकी। इनकी ड्यूटी क्वारंटीन सेंटर पर निगरानी के लिए लगाई जानी है।

मंगलवार को जिलाधिकारी ने बीएचयू, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ और संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति को पत्र भेजकर अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची मांगी थी। काशी विद्यापीठ के कुलसचिव डॉक्टर साहब लाल मौर्य ने बताया कि कार्यालय न खुलने से दिक्कत हो रही है। सूची तैयार की जा रही है। जिला प्रशासन को भेज दी जाएगी। संपूर्णानंद संस्कृत विद्यालय में भी यही स्थिति रही।
'