गाजीपुर शहर में चला कोतवाली पुलिस का अभियान, 50 लोगों पर फेस कवर न करने और लॉकडाउन उल्लंघन की एफआईआर दर्ज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर कोतवाली पुलिस ने सड़कों पर बेवजह और लाक डाउन के नियमों का उल्लंघन कर घूम रहे लोगों के खिलाफ शुक्रवार की देर शाम अभियान चलाते हुए बड़ी कार्यवाही की है। बिना फेस कवर किए घर से बाहर निकलने और लाकडाउन उल्लंघन के मामले में 50 लोगों के खिलाफ कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई है। मालूम हो कि आज देर शाम सीओ सिटी के नेतृत्व में शहर कोतवाल धनंजय मिश्र ने शहर के विभिन्न चौराहों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें 50 लोगों के खिलाफ बिना फेस कवर किए घर से बाहर निकलने और लाकडाउन नियमों का उल्लंघन करने का मुकदमा दर्ज किया गया है। कोतवाल धनंजय मिश्र ने बताया कि यह अभियान आगे भी चलता रहेगा और कालोनियों मोहल्लों की गलियों में भी अब चेकिंग की जाएगी। उन्होंने लोगों से लॉक डाउन के नियमों का पालन करने की अपील भी की है।