रायबरेली में जमातियों ने फोड़ा कोरोना बम, एक साथ 33 नए कोरोना पॉजिटिव जमाती मिले
गाजीपुर न्यूज़ टीम, कोरोना वायरस अपने पैर तेजी से पसार रहा है। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में लॉकडाउन की छूट के बाद मंगलवार को एक साथ 33 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद से ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। प्रशासन उन्हें क्वारंटाइन सेंटर कृपालू इंस्टीट्यूट से कोविड-19 हॉस्पिटल रोहनिया में शिफ्ट करने में जुट गया है। इन मरीजों में 16 लोग सहारनपुर के रहने वाले हैं, ऐसा रिपोर्ट में बताया गया है। इनमें दो केस रोहनिया और बाकी शहर व बछरावां के हैं। इन सभी को कृपालु इंस्टीट्यूट में एक साथ क्वारंटाइन किया जा रहा था। अब रायबरेली में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 35 पहुंच चुकी है। इस संबंध में डीएम, एडीएम, सीएमओ और एसीएमओ से संपर्क करने की कोशिश की गई मगर, उनसे बात नहीं हो सकी।
गौरतलब हो कि जिले में कुल 47 जमाती मिले हैं। इनमें से दो जमातियों की रिपोर्ट चार अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद अन्य सभी जमातियों को अलग-अलग क्वारंटाइन सेंटरों में रखा गया था। 19 अप्रैल 36 जमातियों समेत कुल 71 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से 33 केस पॉजिटिव आए हैं। बात प्रवासियों की करें तो लगभग 13 हजार लोग लॉकडाउन के दौरान यहां आ चुके हैं। जिनमें से लगभग 12500 लोगों को 14 दिन क्वारंटाइन करने के बाद होम क्वारंटाइन के लिए घर भेजा चुका है। शेष का संस्थागत क्वारंटाइन कराया जा रहा है।
दफ्तरों का टूटा सन्नाटा, जमातियों से फोड़ा कोरोना बम
वहीं, जिले में सोमवार से कोरोना को ढीला पड़ते देख लॉकडाउन की बंदिशों को कम कर छूट दी गई थी। जिसके बाद आज की रिपोर्ट ने आलाधिकारियों के होश उड़ा दिए हैं। एक तरफ दफ्तरों का सन्नाटा टूटा, दूसरी तरफ जमातियों ने कोरोना बम फोड़ दिया।
किये गये क्वारंटाइन
कोरोना महामारी से बचाव को लेकर प्रशासन की ओर से सख्ती जारी है। कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए 288 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है। इनके सैंपल जांच हेतु भेजे गये थे, जिनमें से 273 व्यक्तियों की रिपोर्ट निगेटिव पायी गय। अभी 13 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त होनी शेष है। इसमें हॉट-स्पाट क्षेत्र में अब तक कोरोना पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों के प्रथम एवं द्वितीय सम्पर्क में आने वाले कुल 190 व्यक्तियों को क्वारंटाइन किया गया है।
इसके अलावा प्रशासन की ओर से हॉट-स्पाट क्षेत्र में लॉकडाउन का उल्लघंन करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई जारी है। अब तक 79 वाहनों का चालान, जबकि 22 को जब्त करने के साथ ही 188 भादवि के अन्तर्गत दो एफआइआर भी दर्ज की गई है। जिलाधिकारी शुभ्रा सक्सेना व पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई ने बताया कि हॉट-स्पाट क्षेत्र में खाद्य सामग्री को डोर-टू-डोर सप्लाई की व्यवस्था की गई है। दुग्ध आपूर्ति के लिए 10 वाहन, राशन में 6, फल एवं सब्जी हेतु 25 ई-रिक्श और ठेलों की व्यवस्था की गई है।