वाराणसी के 8 में से 3 हॉटस्पॉट रेड से बने ऑरेंज जोन, ग्रीन होते ही मिलेगी कई छूट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी। कोरोना पॉजिटिव मरीजों का नया केस नहीं आने से बनारस के आठ में से तीन हॉटस्पॉट गंगापुर, बजरडीहा और लोहता को रेड जोन से हटाकर आरेंज जोन में शामिल किया गया है। डीएम कौशल राज शर्मा ने बताया कि इन तीनों क्षेत्रों में 14 दिनों के दौरान कोरोना संक्रमण का कोई नया केस नहीं आया है। यदि हॉटस्पॉट घोषित होने की तिथि से 28 दिनों तक कोई नया केस नहीं आता है तो आरेंज जोन को ग्रीन जोन में तब्दील कर दिया जाएगा। तब वहां के लोगों को कई तरह की पाबंदियों से छूट भी मिलेगी।
जिला प्रशासन ने अब तक मदनपुरा, लोहता, गंगापुर, बजरडीहा, नक्खीघाट, पितरकुंडा, मड़ौली व अर्जुनपुर को हॉट स्पॉट घोषित किया है। बजरडीहा, गंगापुर व लोहता के आरेंज जोन में शामिल होने के बाद अब पांच हॉट स्पॉट क्षेत्र रेड जोन में हैं। हॉटस्पॉट इलाकों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना संक्रमण के लिहाज से रेड, आरेंज व ग्रीन तीन कैटेगरी निर्धारित की है।
लोहता में दो अप्रैल को एक मरीज कोरोना पॉजिटिव चिह्नित हुआ था। इसके बाद बफर जोन बनाकर 82 घरों के 1500 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ था। इनमें 100 लोग पॉजिटिव मरीज के परिवार या उनके निकट संपर्क में आए थे। सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। दो अप्रैल के बाद लोहता में नया केस नहीं आया है। पॉजिटिव मरीज भी स्वस्थ हो चुका है।
बजरडीहा में तीन अप्रैल को एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिली थी। इस क्षेत्र के 645 घरों के 4209 लोगों की जांच की गई। इनमें पॉजिटिव मरीज के परिवार और उनके संपर्क में आने वाले 121 लोग थे। सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। यहां पर तीन अप्रैल के बाद कोई नया केस नहीं आया है।
गंगापुर में पांच अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव व्यापारी की मौत के बाद नगर पंचायत क्षेत्र हॉट स्पॉट घोषित हुआ था। बाद में मृत व्यापारी के परिवार के दो लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। वे उपचार के बाद स्वस्थ हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने 2355 घरों में 11107 लोगों की स्क्रीनिंग की। इनमें संक्रमित परिवार और उनके संपर्क में आने वाले 60 लोग भी थे। सभी जांच में निगेटिव मिले हैं।
नक्खीघाट यहां 17 अप्रैल को एक पॉजिटिव केस आया था। यहां संक्रमित के परिवार और निकट संपर्की 23 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। पितरकुंडा में यहां 75 वर्षीय बुजुर्ग के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनके परिवार के तीन लोग 23 अप्रैल को पॉजिटिव आ गए। इस क्षेत्र में 51 सैंपल के परिणाम निगेटिव आये हैं। मदनपुरा में अंतिम पॉजिटिव केस 24 अप्रैल मिला था। इस क्षेत्र में अब तक 173 सैंपल लिये जा चुके हैं जिनमें 152 का परिणाम निगेटिव आया है, 21 का परिणाम आना है। मड़ौली में पहला केस 24 अप्रैल को आने के बाद 14 सैंपल लिये गये हैं। सभी के परिणाम निगेटिव हैं।