Today Breaking News

गाजीपुर: हॉटस्पॉट जोन के 29 लोगों का कोरोना जांच के लिए स्वैब भेजा वाराणसी

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को 29 संदिग्धों का स्वैब जांच के लिए वाराणसी भेजा गया। यह सभी लोग महुआबाग-कचहरी रोड स्थित क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में क्वारंटाइन है। हॉट स्पॉट के एक-एक लोगों को चिह्नित कर जांच के लिए उनका स्वैब लिया जा रहा है। हॉट स्पॉट एरिया पर जिला प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है।

बीते दिनों पांच कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद चिकित्सकों ने राहत की सांस ली, वहीं एक कलेक्ट्रेट कर्मचारी के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सख्ती और बढ़ा दी गई है। यही कारण है कि हॉट स्पॉट एरिया के एक-एक लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। किसी में थोड़ी भी सर्दी, खांसी व बुखार का लक्षण मिलने पर उन्हें चिह्नित किया गया। इन सभी लोगों को क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान में क्वारंटाइन किया गया है और उनका स्वैब जांच के लिए भेजा गया है। गुरुवार को जिनका स्वैब लिया गया वे नगर के हॉट स्पॉट जोन के ही रहने वाले हैं। अब तक करीब-करीब सभी लोगों को चिह्नित किया जा चुका है। वहीं समय-समय पर चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों का भी स्वैब लिया जा रहा है, ताकि उन्हें कोई खतरा न हो सके।

गुरुवार को हॉट स्पॉट जोन के कुल 29 लोगों को क्षेत्रीय रेल प्रशिक्षण संस्थान लाया गया। इसके बाद उनका स्वैब लेकर जांच के लिए वाराणसी भेज दिया गया है। जिनकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है उनकी विशेष निगरानी की जा रही है।- डा. स्वतंत्र सिंह, नोडल जिला अस्पताल कोरोना वार्ड।

'