गाजीपुर में लॉकडाउन के उल्लंघन पर 23 लोगों पर मुकदमा, 13 बाइक सीज
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर लॉकडाउन लगा हुआ है। कई लोग अनावश्यक रूप से भी सड़क पर निकल जा रहे हैं। इस वजह से लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन सख्ती से पेश आने लगी है। चौक-चौराहों पर लगातार पुलिस प्रशासन हर आने-जाने वालों की चेकिंग कर रही है। जहां बेवजह बाहर निकलने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। नंदगंज संवाद के अनुसार स्थानीय पुलिस ने शनिवार को लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेवजह घूम रहे 23 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया साथ ही 13 बाइक को सीज कर दिया। लॉकडाउन में थानाध्यक्ष के बार-बार आग्रह के बावजूद लोग बहानेबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं।
इस पर थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने सख्ती बरती और शनिवार को शादियाबाद चौराहे पर अपनी टीम की उपनिरीक्षक बलवंता,विनय यादव, सोबरन यादव, महिला कांस्टेबल आकांक्षा मिश्रा व नेहा अग्रहरी के साथ डटे रहे। इस दौरान जो भी व्यक्ति बेवजह घूमता मिला उसे दोबारा ऐसा न करने की शपथ दिलाई। उन्हें अपने परिवार व देश पर मंडरा रहे कोविड-19 का वास्ता दिलाते हुए कहा कि पुलिस आपकी मित्र है, इस मुश्किल घड़ी में आपके साथ खड़ी है। आप बाहर निकलकर आंखों में धूल झोंकने का काम न करें अन्यथा कानूनी प्रकिया में हम आपको निरूद्ध करने पर बाध्य हैं। उन्होंने लोगों को टॉफी/चॉकलेट बांटकर गीत के माध्यम से भी लोगों से घरों से बाहर न निकलने की अपील की। एक क्षेत्र पंचायत सदस्य भी बेवजह बाजार में घूमते मिले जिन्हें थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने घंटों सड़क पर बैठाए रखा। काफी अनुनय विनय के पश्चात दोबारा ऐसा ना करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।