Today Breaking News

उत्तर प्रदेश में कोरोना को 112 नए मामले आए सामने, 1449 पहुंचा आंकड़ा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 112 मामले सामने आए। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 1449 हो गई है। राज्य में 21 लोग इस महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं। मरने वाले 21 लोगों में से बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, कानपुर और लखनऊ के एक-एक, मेरठ के तीन, मोरादाबाद के पांच और आगरा के 6 मरीज शामिल हैं।

बुधवार को 11 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। इसके साथ ही अभी तक कुल 173 लोग इलाज के बाद पूरी तरह स्वस्थ होकर वापस घर को लौट गए हैं। इस तरह वर्तमान में राज्य में कोरोना के कुल 1255 एक्टिव पेशेंट हैं, जिनका अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब प्रतापगढ़ जिला भी कोरोना मुक्त हो चुका है। इस तरह राज्य में कुल 11 जिले कोविड-19 फ्री हो चुके हैं। प्रतापगढ़ के अलावा पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, हाथरस, बरेली, प्रयागराज, महाराजगंज, शाहजहांपुर, बाराबंकी, हरदोई और कौशाम्बी पूरी तरह कोरोना वायरस मुक्त हो चुके हैं। 22 जिले पहले से ही कोरोना संक्रमण की चपेट से बाहर हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इटावा के सैफई मेडिकल कॉलेज में कोरोना की पूल टेस्टिंग शुरू हो चुकी है। पहले से केजीएमयू और मेरठ में पुल टेस्टिंग का काम चल रहा है। मंगलवार को लखनऊ और मेरठ में 200-200 नमूनों और इटावा मेडिकल कॉलेज में 180 नमूनों की जांच हुई।


'