गाजीपुर: कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर आज जेल जा सकते हैं क्वारंटीन सेंटर में रह रहे 11 जमाती
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर शहर हमीद सेतु के पास स्थित एक निजी हॉस्पिटल में बने क्वारंटीन सेंटर में रह रहे दिलदारनगर के 11 जमाती आज जेल जा सकते हैं। देहरादून और सहारनपुर से आए जमातियों की सहायता करने के मामले को लेकर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। हालांकि अभी इनका दूसरा सैंपल वाराणसी भेजा गया है। रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है इसके बाद फैसला किया जाएगा। दरअसल, जिले में दो दिनों में लगातार कोरोना के 5 मरीज मिलने के बाद हड़कंप मच गया। इसमें तीन बाहरी जमाती जबकि दो दिलदारनगर के शामिल हैं। दिलदारनगर के दोनों जमाती वहां एक मस्जिद में मिले थे जिनके साथ अन्य 11 लोग भी थे। दो अप्रैल को इन्हें गाजीपुर लाया गया और इनकी पहली सैंपलिंग की गई।
इसके बाद इन पर बाहरी लोगो को शरण देने, लॉक डाउन तोड़ने और अन्य मामलों को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पहले इन्हे रेलवे प्रशिक्षण केंद में बने क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था लेकिन बाद में एक निजी अस्पताल में बने क्वारंटीन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया। कल इनका कोरंटाइन का समय पूरा हो रहा है। अब अगर रिपोर्ट नेगेटिव आईं तो इन्हे घर के बजाय जेल जाना पड़ेगा।
गाजीपुर के सीओ ओजस्वी चावला ने बताया कि जमातियों को कोरंटाइन किया गया है और सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। उनकी रिपोर्ट का इंतजार है, अगर रिपोर्ट नेगेटिव आई तो उन्हें जेल भेजा जाएगा।