वाराणसी में कोरोना पॉजिटिव के 12 नये केस के साथ अब उत्तर प्रदेश में 2019 कोरोना संक्रमित
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, महामारी के रूप में स्थापित हो चुके कोरोना वायरस से सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में संघर्ष जारी है। प्रदेश में लॉकडाउन भी है, इसके बाद भी सूबे में लगातार कोरोना पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को वाराणसी में 12 नये पॉजिटिव केस मिलने के बाद से खलबली मच गई है। मंगलवार को प्रदेश में अभी तक 29 पॉजिटिव केस मिलने के बाद अब प्रदेश में कुल संख्या 2019 तक पहुंच गई है। वहीं अब तक 33 लोग जान गवां चुके हैं।
प्रदेश में मंगलवार को सर्वाधिक 12 पॉजिटिव केस वाराणसी में सामने आए हैं। लखनऊ में सात तथा मुरादाबाद में तीन केस मिलने से अब खलबली मच गई है। केजीएमयू में कल की 596 सैंपल की जांच की गई थी। इनमें सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें छह लखनऊ के हैं जबकि एक 63 वर्षीय पुरुष सीतापुर का है। लखनऊ में पांच तो रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल में भर्ती हैं जबकि एक का इलाज राम सागर मिश्रा अस्पताल, बख्शी का तालाब में चल रहा है। सीतापुर का कोरोना पॉजिटिव कोविड वार्ड में परिवर्तित सीएचसी खैराबाद में भर्ती हैं।
मरने वालों की संख्या पहुंची 33
प्रदेश में अब तक जिन 33 मरीजों की मौत हुई उनमें सर्वाधिक 12 आगरा में, छह मुरादाबाद में, पांच मेरठ में, तीन कानपुर में, लखनऊ में दो और बस्ती, वाराणसी, बुलंदशहर ,फिरोजाबाद, अलीगढ़ में एक-एक लोग कोरोना वायरस से अपनी जान गवा चुके हैं। सोमवार को प्रदेश में दो लोगों की मौत हो गई थी। आगरा में अब तक कुल 12 लोगों की मौत हो गई हैं। आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में उपचाराधीन दो कोरोना मरीजों मौत हो गई हैै। इन दो मौतों के बाद आगरा में 12 व प्रदेश में कुल मरने वालों की संख्या 33 पहुंच गई है।
लखनऊ में मेडिकल यूनिवर्सिटी के ट्रामा सेंटर में पॉजिटिव मिली नर्स के घर में एक और महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से घर के आसपास के क्षेत्र में सनसनी है। ट्रामा सेंटर के क्रिटिकल केयर मेडिसिन विभाग के आइसीयू में तैनात नर्स के परिवार में एक और महिला को कोरोना की पुष्टि हुई है। ऐसे में घर के पांच सदस्यों में अब तक वायरस की पुष्टि हुई है। इस तरह से लखनऊ में भर्ती पॉजिटिव की संख्या 214 हो गई है। इसमें लखनऊ के 133 हैं, जबकि शेष विभिन्न जनपदों के हैं।
बिजनौर के चांदपुर में मंगलवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मिला है। इसको तीन दिन पहले कोरोना संदिग्ध के रूप में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसको अब जिला अस्पताल से मेरठ के लिए रेफर किया गया है। पुलिस ने पीडि़त के घर के साथ ही मोहल्ला के आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया है। संक्रमित के परिवार के सात लोगों को नूरपुर सीएचसी में क्वारंटाइन कराया गया है। वहीं दो अन्य को भी क्वारंटाइन कराने की सूचना है। चांदपुर में अब तक तीन हाटस्पाट बन चुके हैं।
मुरादाबाद में कोरोना संक्रमित तीन और नये लोग सामने आए हैं। शहर में अब इनकी संख्या 104 हो गई है। बांदा में भी आज एक पॉजिटिव केस मिला है। यहां पर चार लोग संक्रमित हैं। बांदा में मुंबई से लौटे एक और कामगार की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। 26 वर्षीय युवक 15 अप्रैल को मुंबई से छह साथियों के साथ चला था। 25 अप्रैल को सीधे यहां मेडिकल कॉलेज पहुंचा। मेडिकल कॉलेज में जांच कराने के बाद उसे वहीं आईसोलेट कर दिया गया है। जांच के बाद उसकी पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
सम्भल के गुन्नौर में महिला मिली कोरोना संक्रमित। सोमवार देर रात आई रिपोर्ट में जनपद की तहसील गुन्नौर के ब्लाक जुनावई क्षेत्र की एक महिला पॉजिटिव निकली है। अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। गुन्नौर तहसील क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या तीन हो गई है।
संत कबीरनगर जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं। इनमें एक बखिरा का रहने वाला युवक है और दूसरी मगहर की रहने वाली महिला है। मगहर में 19 पहले संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। जिलाधिकारी ने पुष्टि करते हुए बताया कि जिले में कुल 23 पॉजिटिव मामले हो गए हैं। रायबरेली में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है। अब यहां पॉजिटिव की संख्या 44 पहुंच गई है। जमातियों के संपर्क में आने वाले एक शख्स में मंगलवार को कोरोना की पुष्टि हुई है। मरीज शहर के किला बाजार क्षेत्र का रहने वाला है। उसे पिछले लगभग 15 दिनों से फीरोज गांधी पॉलीटेकिनक में बने क्वारंटाइन केंद्र में रखा गया था।
सोमवार को प्रदेश में 92 नए पॉजिटिव मिले। झांसी जिला भी इसकी जद में आ गया जबकि कोरोना मुक्त जिला घोषित पीलीभीत में भी दोबारा नए मरीज सामने आ गए। प्रदेश में अब तक 60 जिलों में कोरोना का कहर है। सरकार नौ जिलों को कोरोना मुक्त घोषित कर चुकी है। ऐसे में अब 51 जिलों में कोरोना के एक्टिव केस हैं। इसके साथ ही राहत देने वाली बात यह रही कि 72 नए मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई। अब तक कुल 399 मरीज अस्पताल से स्वस्थ होकर घर भेजे जा चुके हैं। पूरे प्रदेश में अब तक तब्लीगी जमात के 1089 मरीज हैं। अब तक सर्वाधिक मरीजों के मामले में 389 मरीजों के साथ आगरा पहले नंबर पर व 213 मरीजों के साथ लखनऊ दूसरे नंबर पर है। तीसरे नंबर पर कानपुर में 197 मरीज हैं।