Today Breaking News

गाजीपुर: जमानियां कोतवाली में दिखा होली का सराहनीय रंग

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जमानियां कोतवाली में भी होली का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। यहां की होली की विशेष बात यह रही कि क्षेत्र के कुछ बच्चे सुबह ही अपनी टोली बनाकर जमानिया कोतवाली पर पहुंचे और वहां उपस्थित कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह को अबीर गुलाल लगाकर होली का त्योहार मनाया। वहीं कोतवाली प्रभारी के द्वारा इन बच्चों उपहार के साथ ही नाश्ता कराया। साथ ही गरीब व असहाय परिवार के लोगो व उनके बच्चो में नमकीन,चिप्स मिठाई ,गुजिया आदि भेंट कर होली की बधाई दी गयी। उक्त मौके पर हे0का0 अशोक पांडेय ,का0 बलवंत सिंह, का0रवि कुमार ,का0 विशाल भारती, का0 प्रदीप कुमार ,का0 आनंद वर्मा व महिला का0 सावित्री विंद, म0का0 ममता आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

 
 '