Today Breaking News

गाजीपुर: स्टेशन पर बेटे को छोड़ने आए पिता को क्या पता था वह हमेशा को छोड़ देगा, आखों के सामने हुई दर्दनाक मौत

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गाजीपुर सिटी रेलवे स्टेशन गुरुवार सुबह में चल रही प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन में सवार होते समय पैर फिसने से एक युवक की मौत हो गई। बेटे को स्टेशन छोड़ने आया पिता ने शव को उठाकर लाइन से किनारे किया और बिलखते हुए परिजनों को सूचना दी। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सदर कोतवाली क्षेत्र के किला कोर्ट कोहना मोहल्ला निवासी अमन वर्मा(20) आईटीआई परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद वाराणसी के डीएलडब्ल्यू में अप्रेंटिस कर रहा था। रोज की तरह आज सुबह उसके पिता सुनील वर्मा उसे सिटी रेलवे स्टेशन पर छोड़ने के लिए गए थे।

सुबह करीब साढ़े बजे प्रयागराज पैसेंजर प्लेटफार्म नंबर-दो से धीमी रफ्तार में आगे बढ़ रही थी। इस पर अमन दौड़कर ट्रेन के पास पहुंचा और उसमें सवार हो रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिससे ट्रेन के नीचे आ गया और कटने से मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।

पिता सुनील वर्मा ने अपने पुत्र के शव रेलवे ट्रैक से उठाकर स्टेशन पर रखा और रोते बिलखते हुए परिवार के लोगों को घटना की जानकारी दी। मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। कुछ ही देर में परिवार के सदस्यों के साथ ही मोहल्लावासी वहां पहुंच गए। जीआरपी ने शव को कब्जे में ले लिया। उसके बाद में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 
 '