31 मार्च को लॉन्च होगा 108 मेगापिक्सल वाला Xiaomi Mi 10, जानें खासियत
लगभग चार साल के बाद शाओमी भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. Mi 10 को भारत में 31 मार्च को लॉन्च किया जाएगा.
चीनी स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi भारत में अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 10 लॉन्च करेगी. आम तौर पर ये कंपनी भारत में अपने हाई एंड स्मार्टफोन नहीं लॉन्च करती है. 31 मार्च को भारत में Mi 10 सीरीज स्मार्टफोन लॉन्च हो रहा है.
Xiaomi के ग्लोबल वाइस प्रेसिडेंट और इंडिया हेड मनु कुमार जैन ने एक ट्वीट किया है. ट्वीट में उन्होंने बताया है कि 31 मार्च को भारत में Mi 10 लॉन्च किया जाएगा. कोरोना वायरस की वजह से इसे भी कंपनी ऑनालइन ही लॉन्च करेगी.
इस स्मार्टफोन को डायरेक्ट चीन से इंपोर्ट किया जाएगा इस वजह से इसकी कीमत ज्यादा हो सकती है. मनु जैन ने हाल ही में किए एक ट्वीट में इस ओर इशारा किया था कि Mi 10 की कीमत अलग तरीके से रखी जा सकती है.
Xiami Mi 10 की बात करें तो इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर होगा. कंपनी ने अपने ट्विटर हैंडल में भी 108 मेगापिक्सल ऐड कर लिया है.
Mi 10 सीरीज के दो स्मार्टफोन्स हैं - Mi 10 और Mi 10 Pro. भारत में ये दोनों लॉन्च किए जाएंगे या एक ही वेरिएंट फिलहाल साफ नहीं है.
गौरतलब है कि कंपनी लगभग चार साल के बाद भारत में MI सीरीज का फ्लैगशिप कोई स्मार्टफोन लॉन्च कर रही है. आम तौर पर यहां कंपनी Redmi सीरीज के स्मार्टफोन्स ज्यादा लॉन्च करती है, क्योंकि ये बजट सेग्मेंट में आता है.
31 मार्च को दोपहर 12.30 से Xiaomi Mi 10 सीरीज लॉन्च का लाइव स्ट्रीम देख सकते हैं. इसी दिन इस स्मार्टफोन के लिए प्री बुकिंग भी शुरू हो जाएगी. लॉन्च इवेंट को कंपनी के यूट्यूब चैनल सहित सोशल मीडिया हैंडल पर लाइव देखा जा सकता है.
Mi 10 की कीमतों की बात करें तो चीन में इस स्मार्टफोन की कीमत RMB 3,999 (लगभग 41,000 रुपये) से शुरू होती है, जबकि Mi 10 Pro की कीमत RMB 4,999 (लगभग 51,000 रुपये) है.
भारत में इस स्मार्टफोन की कीमत को कंपनी 40,000 रुपये के अंदर रखना चाहेगी. मुमकिन है यहां Mi 10 ही लॉन्च होगा और कंपनी Mi 10 Pro को स्किप कर सकती है.
Mi 10 के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.67 इंच की फुल एचडी प्लस कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. यहां 90Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट है.
इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर दिया गया है. टॉप वेरिएंट में 12GB रैम के साथ 512GB की स्टोरेज दी गई है. ये स्मार्टफोन Android 10 बेस्ड MIUI 11 पर चलता है.
Mi 10 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा, दूसरा 13 मेगापिक्सल का वाइड एंगल लेंस होगा जबकि दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के होंगे.
सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,780mAh की है और इसके साथ 30W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा.