डॉयनमिक फेयर ने लगाई ऊंची छलांग, तीन से चार गुना हो गया ट्रेन का किराया
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, होली पर लखनऊ आने वाले हजारों यात्रियों की मुश्किलें बढ़ रही हैं। दिल्ली, यशवंतपुर और मुंबई से छह मार्च को लखनऊ आने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग हो गई है। तत्काल कोटे के एसी और स्लीपर की सीटें मात्र 30 सेकेंड में फुल हो गईं। जबकि गोमती एक्सप्रेस और एसी डबल डेकर के निरस्त होने के कारण दिल्ली की ट्रेनों के डॉयनमिक फेयर ने सेंसेक्स से भी तेज गति से ऊंची छलांग लगायी। लखनऊ मेल, एसी एक्सप्रेस और गोरखधाम एक्सप्रेस में तत्काल की वेटिंग भी रिग्रेट हो गई।
दिल्ली से आने वाली ट्रेनों में 120 दिन पहले ही सामान्य बुकिंग हो गई थी। इस बीच रेलवे ने कोहरे के नाम पर एसी डबल डेकर को भी निरस्त कर दिया। गोमती एक्सप्रेस भी सबसे अधिक डिमांड वाले दिन छह मार्च को नहीं चलेगी। करीब 13 हजार यात्री दिल्ली और मुंबई में छह से आठ मार्च तक वेटिंग में पहुंच गए हैं। रेलवे ने दोनों प्रमुख शहरों से लखनऊ आने के लिए स्पेशल ट्रेनों की भी व्यवस्था की। सोमवार व मंगलवार को होली और इससे पहले रविवार के कारण ही शुक्रवार की ट्रेनों में सबसे अधिक भीड़ उमड़ रही है। छह मार्च की एसी एक्सप्रेस की एसी सेकेंड की वेटिंग 85 और एसी थर्ड की वेटिंग 95 पहुंचते ही रिग्रेट हुई।
लखनऊ मेल की स्लीपर की वेटिंग 100, एसी थर्ड की 89 होने पर इसके टिकट जारी करने पर रोक लगा दी गई। गोरखधाम एक्सप्रेस की स्लीपर की 25, एसी थर्ड की 14 और एसी सेकेंड की वेटिंग पांच होने पर ही यह रिग्रेट हो गई। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस की एसी थर्ड की अधिक डिमांड के कारण इसका किराया एसी सेकेंड से भी अधिक पहुंच गया। यशवंतपुर लखनऊ एक्सप्रेस का स्लीपर क्लास का डॉयनामिक किराया 790 से बढ़कर 2445 रुपये, एसी थर्ड का 2095 की जगह 4980 और एसी सेकेंड का 3050 की जगह 4985 रुपये तक रहा।
इतना हो गया डॉयनामिक फेयर
ट्रेन स्लीपर एसी 3 एसी 2
लखनऊ मेल 870 2635 3375
एसी एक्सप्रेस 3055 4265
काशी विश्वनाथ 950 2375 2135
पुष्पक एक्सप्रेस 1945 5275 6840
कुशीनगर एक्सप्रेस 1915 5230 8480
पनवेल गोरखपुर 1900 5185 5620
अवध एक्सप्रेस 2050 5080 5985
इतना रहता है सामान्य किराया
ट्रेन स्लीपर एसी 3 एसी 2
लखनऊ मेल 325 835 1170
एसी एक्सप्रेस 835 1170
काशी विश्वनाथ 295 790 1120
पुष्पक एक्सप्रेस 635 1665 2385
कुशीनगर एक्सप्रेस 605 1620 2340
पनवेल गोरखपुर 600 1600 2315
अवध एक्सप्रेस 645 1720 2495
इतनी है आज ट्रेनों की वेटिंग
ट्रेन स्लीपर एसी 3 एसी 2
लखनऊ मेल 265 179 100
एसी एक्सप्रेस - 244 125
गोरखधाम एक्सप्रेस 350 88 38
काशी विश्वनाथ 254 54 25
पुष्पक एक्सप्रेस 398 31 25
कुशीनगर 100 36 14
अवध एक्सप्रेस 227 24 15
पनवेल गोरखपुर 101 36 11
यशवंतपुर एक्सप्रेस 274 37 13