Today Breaking News

चिप्स के पैकेट में छिपाकर ला रहा था 29 लाख का सोना, वाराणसी एयरपोर्ट पर पकड़ा

बता दें कि पिछले दिनों भी कई बार एयरपोर्ट पर जांच के दौरान अवैध तरीके से लाए गए सोने की बरामदगी हुई है. दो बार तो ऐसी महिलाएं भी पकड़ी गईं जो अपने प्राइवेट पार्ट्स में सोना छिपाकर लाईं थीं.
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी दूसरे देशों से सोना (Gold Smuggling) छिपाकर लाने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. इसी कड़ी में एक बार फिर वाराणसी (Varanasi) के लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पर चिप्स के पैकेट के अंदर करीब 29 लाख का सोना पकड़ा गया है. कस्टम विभाग की टीम को शक होने के बाद जब जांच की गई तो ये सोना पकड़ में आया. सोना बरामद करते हुए कस्टम ने यात्री को गिरफ्तार कर लिया.

शारजाह से ला रहा था सोना
बता दें कि पिछले दिनों भी कई बार एयरपोर्ट पर जांच के दौरान अवैध तरीके से लाए गए सोने की बरामदगी हुई है. दो बार तो ऐसी महिलाएं भी पकड़ी गईं जो अपने प्राइवेट पार्ट्स में सोना छिपाकर लाईं थीं. इस बार भी शारजाह से एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान संख्या 184 में एक यात्री से सोना पकड़ा गया है. बताया जा रहा है कि जैसे ही विमान वाराणसी पहुंचा तो यात्रियों के सामान की चेकिंग की जा रही थी. इस बीच एक यात्री के हाथ में चिप्स का पैकेट था, जिसकी चेकिंग नहीं की जा रही थी.

ऐसे हुआ शक
लेकिन यात्री की हरकतें तब संदेह के घेरे में आ गई, जब कस्टम अफसरों को देखकर वो बार-बार एक हाथ से दूसरे हाथ में चिप्स का पैकेट घुमा रहा था. शक होने पर यात्री के चिप्स के पैकेट को अफसरों ने देने को कहा तो इस पर यात्री रौब झाड़ते हुए नियम बताने लगा. इस पर शक और मजबूत हो गया और उसके चिप्स के पैकेट का एक्सरे किया गया तो उसमें सोना होने के संकेत मिले, इसके बाद अफसरों ने पैकेट लेकर जब उसके अंदर तलाशी ली तो सभी दंग रह गए. चिप्स के पैकेट में छह सोने के बिस्किट मिले. सभी बिस्किट पर ऊपर काले रंग का टेप लपेटा गया था. बरामद बिस्किट का वजन करीब सात सौ ग्राम है, जिसकी कीमत 29 से 30 लाख के बीच है. बता दें कि इससे पहले भी कई बार सोना पकड़ा गया है. दो बार महिलाएं अपने प्राइवेट पार्ट में गुपचुप तरीके से सोना लाते हुए पकड़ी गईं.

'