नौ दिनों तक दैनिक काम करने पर बस ड्राइवरों को मिलेगी प्रोत्साहन राशि
गाजीपुर न्यूज़ टीम, होली के मद्देनजर यूपी रोडवेज प्रबंधन ने अपने क्षेत्रीय अधिकारियों, चालकों और परिचालकों के लिए विशेष प्रोत्साहन योजना छह से 15 मार्च तक लागू करने का निर्णय लिया है।
योजना के तहत ऐसे चालक और परिचालक जो न्यूनतम नौ दिनों की दैनिक ड्यूटी करते हैं, उनको 350 रुपये प्रति दिवस की दर से एकमुश्त 3150 रुपये की विशेष प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। यदि कोई चालक-परिचालक पूरे 10 दिनों तक उपस्थित होकर उक्त मानक से अधिक किमी अर्जित करता है तो उसे 400 रुपये प्रतिदिन की दर से एकमुश्त चार हजार रुपये दिए जाएंगे। संविदा चालकों-परिचालकों को निर्धारित मानक से अधिक किमी अर्जित करने पर अतिरिक्त किमी पर 55 पैसे प्रति किमी अतिरिक्त देय होगा।
होली अवधि में 10 दिन लगातार ड्यूटी करने वाले डिपो व क्षेत्रीय कार्यशाला में कार्यरत कार्मिकों को एकमुश्त 1200 रुपये और इस अवधि में नौ दिन ड्यूटी करने वाले कार्मिकों को एकमुश्त एक हजार रुपये प्रोत्साहन के रूप में देय होंगे। इसके अलावा समस्त क्षेत्रीय प्रबंधक को 10 हजार की स्वीकृति दी गयी है। इसका वितरण वे क्षेत्रीय समिति की संस्तुति के अनुसार क्षेत्र के कर्मचारियों में वितरित करेंगे। गाजियाबाद, मुरादाबाद, मेरठ, बरेली, लखनऊ, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, कानपुर व इटावा के चिह्नित बस स्टेशनों के लिए प्रोत्साहन के मद में तैनात कार्मिकों और पर्यवेक्षकों को धनराशि वितरण के उद्देश्य से पांच हजार रुपये मात्र प्रति बस स्टेशन की दर से कुल 85 हजार की स्वीकृति दी गई है। वहीं, होली की अवधि में बेहतर संचालन व सर्वाधिक आय अर्जित करने वाले तीन आरएम, एसएम व 10 डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों को प्रबंध निदेशक द्वारा सम्मानित किया जाएगा।