Today Breaking News

वाराणसी: मां काली की पूजा करने निकले भट्टा मालिक की गोली मारकर हत्या

गाजीपुर न्यूज़ टीम,  उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक भट्टा मालिक की गुरुवार की सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। भट्टा मालिक 73 वर्षीय रामलाल पटेल उर्फ लाले रमईपुर स्थित सब्जी मंडी के समीप माँ काली की पूजा करने जा रहे थे, तभी बाइक से आए दो बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। 

भट्टा मालिक लाले की वाराणसी-जौनपुर मार्ग पर पिण्डरा बाजार से कुछ दूर पहले ही लबे रोड पर मकान है। प्रतिदिन की भांति वह घर से मात्र 10 मीटर दूर सड़क के किनारे स्थित एक छोटे से काली मंदिर में पूजा करने की तैयारी कर रहे थे। तभी बाइक से आये दो बदमाशों ने लक्ष्य कर गोली चला दी। एक गोली सीने और दूसरी गोली सिर में लगी। इससे पहले कि लोग जुटते बदमाश भाग निकले। अस्पताल पहुंचाने से पहले ही लाले की मौत हो गई। 

हत्या की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण जुट गए। स्थानीय पुलिस भी पहुंच गई। लोग बिना उच्चाधिकारियों के आये शव को कब्जे में देने से इनकार कर दिया। इसको लेकर झड़प भी हो गई। घटनास्थल पर एसपीआरए मार्तंड प्रकाश सिंह, सीओ अनिल राय, इंस्पेक्टर सनवर अली, क्यूआरटी फोर्स, फोरेंसिक जांच टीम समेत आसपास के थानों की भारी फोर्स पहुंच गई। प्रयागराज में रह रहे रामलाल के पोते के आने के बाद पुलिस शव को कब्जे में ले पाई।

घटनास्थल के सामने थोड़ी दूर पर स्थित एक बाइक एजेंसी के शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे से पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे हैं। बदमाश घटना को अंजाम देने के लिए कई बार उस जगह के आसपास आकर रुके थे और इंतजार कर रहे थे। रामलाल प्रतिदिन सुबह साढ़े 5 बजे मंदिर पहुंच जाते थे लेकिन गुरुवार को लगभग 6 बजे मंदिर पहुंचे थे। दोनों बदमाश गमछे से मुंह बांधे हुए थे।

रामलाल के दो पुत्र है। बड़ा पुत्र इनरमन पटेल 50 वर्ष व छोटा पुत्र लालबहादुर पटेल 45 वर्ष है। बड़ा पुत्र पिता के साथ प्रेमनगर चोलापुर स्थित भट्टे का काम संभालता है। छोटा पुत्र अपनी शिक्षक पत्नी के साथ बच्चों समेत वाराणसी शहर में रहता है।  पत्नी सुरसत्ती देवी की 5 साल पहले ही मौत हो चुकी है। एक लड़की की शादी भी हो चुकी है।

 
 '