Ghazipur: मजदूर का बेटा गुलशन कुमार बना यूपी सिपाही परीक्षा का टॉपर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड के सिपाहियों की भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम जारी होने के बाद गाजीपुर में खुशी की लहर है। मरदह ब्लाक के अरखपुर गांव निवासी वीरेंद्र कुमार के इकलौते पुत्र गुलशन कुमार ने प्रदेश में टॉप कर घर परिवार के साथ पूरे जिले का मान बढ़ाया।
मेधावी गुलशन कुमार की प्रारंभिक शिक्षा गांव के बगल स्थित प्राथमिक विद्यालय से हुई। कक्षा छह से इंटर तक इन्होंने गांव के पास ही प्राइवेट इंटर कालेज से पढ़ाई की। इसके बाद स्नातक तक की पढ़ाई महंत मणिराज दास महाविद्यालय नसरतपुर से पूरी की।
स्नातक करने के बाद गुलशन वाराणसी में एक किराए पर कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने लगे। गुलशन के पिता वीरेंद्र कुमार पांचवीं पास हैं। गांव में ही खेती किसानी के साथ मजदूरी करके परिवार चलाते हैं। गुलशन की मां मातेश्वरी देवी घरेलू महिला हैं। गुलशन की छोटी बहन ज्योति आठवीं कक्षा की छात्रा है।
गुलशन के सफलता पर उनके पिता वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वह शुरू से ही प्रतिभावान रहा। गुलशन की प्रतिभा के परिणामस्वरूप यह गौरव मिला है। उन्होंने बताया कि सूचना पर गांव के लोगों में मिठाइयां बांटी गई। बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।