Today Breaking News

वाराणसी में चार साल की मासूम बच्ची का रेप, हालात गंभीर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह चार साल की मासूम के साथ युवक ने दरिंदगी की। वारदात से मासूम की हालत गंभीर है। युवक को भी ग्रामीणों ने भागते समय दबोच लिया है। उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। 

बाबतपुर चौराहे के पास स्थित एक स्कूल के पास रहने वाली चार साल की मासूम गुरुवार की सुबह खेत में गई थी। शौच के लिए खुद पिता उसे खेत में छोड़कर आया था। जब काफी देर तक मासूम नहीं लौटी तो परिजन उसे खोजने खेत में पहुंचे। एक घंटे की खोजबीन के बाद वहां से कुछ दूर अरहर के खेत से एक युवक भागते हुए दिखाई दिया। ग्रामीणों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया। थोड़ी ही दूर पर बच्ची भी खून से लथपथ बदहवास पड़ी देख लोग सन्न रह गए।

तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को अपने कब्जे में लिया और मासूम को अस्पताल भेजा। युवक की पहचान रामपुर गांव के इमरान के रूप में हुई है।

'