Today Breaking News

प्राइवेट लैब में भी करवा सकेंगे कोरोना वायरस की जांच, मिली अनुमति

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आरएमएल मल्होत्रा प्राइवेट लैब मैं भी कोरोना वायरस की जांच की जा सकेगी। मुख्यमंत्री के सचिव आलोक कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि यह पहली निजी लैब होगी जहां पर कोरोना वायरस की जांच की जा सकेगी। इसे इंडियन काउंसिल फॉर मेडिकल रिसर्च की ओर से औपचारिक अनुमति मिल गई है। अब राजधानी में स्थित यह निजी लैब जांच शुरू करेगी।

यूपी में अभी आठ केंद्र व राज्य सरकार के चिकित्सा संस्थानों में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों के नमूने जांचें जा रहे हैं। सोमवार तक राजकीय मेडिकल कॉलेज झांसी, राजकीय मेडिकल कॉलेज प्रयागराज और लखनऊ में स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में जांच की सुविधा शुरू करने की तैयारी है। तब इस निजी लैब को मिलाकर कुल 12 लैब में इसकी जांच हो सकेगी। मालूम हो कि निजी लैब को कोरोना वायरस की जांच के लिए अधिकतम 4500 रुपए फीस लेने के निर्देश राज्य सरकार की ओर से दिए गए हैं। इससे अधिक फीस लेने वालों पर कार्रवाई होगी


जेएन मेडिकल कॉलेज में अब तक कुल 268 नमूनों की जांच 
एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच की जा रही है। जांच में शुक्रवार को तीन और सैंपल सकारात्मक निकले। यह तीनों नमूने नोएडा से जांच के लिए आए थे।  जेएन मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में कोरोना की जांच की जा रही है। कॉलेज में अब तक कुल 268 नमूनों की जांच की जा चुकी है। जिनमें 11 नमूने नोएडा के सकारात्मक, एक एक आगरा व मुरादाबाद का शामिल है। मेडिकल कॉलेज में कोरोना की जांच के लिए सहारनपुर मेरठ मुरादाबाद बरेली आगरा अलीगढ़ समेत अन्य मंडलों से जांच के सैंपल भेजे जा रहे हैं। अब तक कुल 268 नमूनों की जांच हो चुकी है। जिसमें 13 नमूने पॉजिटिव पाए गए। नोएडा से 22 नमूने बुधवार को जांच के लिए आए थे। जिनमें गुरुवार को छह नमूने सकारात्मक मिले थे। इससे पहले मंगलवार तक हुई जांच में चार केस ही पॉजिटिव पाए गए थे। जिनमें 2 केस नोएडा, एक मुरादाबाद व एक आगरा के शामिल हैं। अब नोएडा के तीन नमूने और पॉजिटिव मिले हैं।

'