Today Breaking News

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज मेरठ, आगरा और गाजियाबाद दौरा, नहीं होगी कैबिनेट बैठक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ से बाहर रहने के कारण मंगलवार को कैबिनेट बैठक नहीं करेंगे। यह लगातार दूसरा सप्ताह है जब मुख्यमंत्री ने सोशल डिस्टेन्स मेंटेन करते हुए कैबिनेट बैठक नहीं बुलाई है। ऐसा कोरोना को नियंत्रित करने के लिए उनके द्वारा की जा रही लगातार बैठकें और दौरों की व्यस्तता के कारण किया गया है।

मुख्यमंत्री ने सोमवार को नोएडा का दौरा किया और वहां लापरवाही मिलने पर डीएम को हटा दिया। अन्य अफसरों को भी फटकार लगाई। इसके बाद उन्होंने दिल्ली में यूपी भवन स्थित कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। मंगलवार को कोरोना की व्यवस्थाएं देखने के लिए मुख्यमंत्री मेरठ, आगरा और गाजियाबाद का दौरा करेंगे। वहां के अधिकारियों को इस दौरे के मद्देनजर एलर्ट कर दिया गया है। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री के मेरठ और आगरा दौरे की पुष्टि की है। साथ ही कहा कि वह गाजियाबाद भी जा सकते हैं। 

मेरठ में कोरोना-पलायन पर मंथन करेंगे योगी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मेरठ आएंगे। वह कोरोना वायरस से निपटने की तैयारियों सहित दिल्ली-एनसीआर और वेस्ट यूपी से हो रहे कामगारों के पलायन पर मंथन करेंगे। सीएम योगी शहर में पांच स्थानों का दौरा कर सकते हैं। नोएडा की बैठक में योगी के तेवर देख अफसरों की हवाइयां उड़ गई हैं।

'