Today Breaking News

गाजीपुर: कोयला लदे दो ट्रकों को किया सीज, पुलिस को सौंपा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहवल पड़ोसी राज्य बिहार को जोड़ने वाले प्रमुख ताड़ीघाट-बारा हाईवे और जमानिया-गाजीपुर-सैय्यदराजा राष्ट्रीय राजमार्ग 24/97 पर शुक्रवार की रात असिस्टेंट सेल टैक्स कमिश्नर/वाणिज्यकर सचल दल प्रभारी ने मातहतों के साथ चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 80 टन कोयला लदे दो ट्रकों को कागजातों के अभाव में सीज कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हडकंप मचा हुआ है। असिस्टेंट सेल टैक्स कमिश्नर/वाणिज्यकर सचल दल प्रभारी मिथलेश बर्नवाल ने अपने मातहतों के साथ शुक्रवार की रात से भोर तक ताड़ीघाट-बारा हाईवे और जमानिया-गाजीपुर-सैय्यदराजा राष्ट्रीय राजमार्ग 24/97 पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान 18 वाहनों को चेक किया। इसी बीच रेवतीपुर की तरफ से दो कोयला लदे ट्रक आते दिखाई दिए। जब उन्हें टीम ने रूकने का इशारा किया तो वह रफ्तार बढ़ा मेदनीपुर की तरफ भागने लगे। शक होने पर ट्रकों का पीछाकर उन्हें सुजानपुर के पास घेराबंदी कर पकड़ लिया। चालकों से जब कागजात मागें तो पता चला कि कोयला झारखंड प्रांत से गोरखपुर जा रहा है। ट्रकों पर लदा करीब 80 टन कोयला को कागजातों के अभाव में सीजकर पुलिस को सुपुर्द कर दिया।

चोरी में लिप्त एवं आरएफआईडी टैग लगाए बिना एवं अपूर्ण कागजातों के अभाव मेें मार्गों पर दौड़ रहे कामर्शियल ट्रकों के खिलाफ अभियान चलाया गया, जिनमें दो कोयला लदे ट्रकों पर कर चोरी सहित अन्य मामलों में अनियमितता पाई गई है। इन ट्रकों पर आरएफआईडी टैग भी नहीं लगा था। पकडे़ गए ट्रकों को सुहवल थाने में पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है। कहा कि कर चोरी किसी कीमत पर नहीं होने दी जाएगी। चेकिंग अभियान लगातार चलता रहेगा। मिथलेश बर्नवाल, असिस्टेंट सेल टैक्स कमिश्नर/वाणिज्यकर सचल दल प्रभारी

'