Today Breaking News

गाजीपुर: गांजा की तस्करी में दो को भेजा जेल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर स्थानीय पुलिस ने सोनू बिन्द निवासी सकरा थाना कोतवाली व रानू बिन्द निवासी ताजपुर थाना जंगीपुर को गांजा की तस्करी व तमंचा रखने के आरोप में शुक्रवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि शुक्रवार की सुबह 5:00 बजे हमराही उपनिरीक्षक संजय मिश्रा कांस्टेबल विपिन कुमार व प्रदीप कुमार के साथ शादियाबाद बाजार की ओर से गश्त से लौट रहे थे कि पहलवानपुर नहर के पास दो युवक अपनी अपाचे गाड़ी से दिखाई दिए। एक बाइक चला रहा था, दूसरा बोरे में कुछ सामान लिए था। 

पुलिस की गाड़ी देख दोनों घबराहट में रास्ता बदल किशोहरी मार्ग पर जाने लगे संदेह के आधार पर पीछा करने पर किशोहरी मार्ग पर 200 गज दूर जाने पर उन्हें पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर बोरे में 4 किलो 535 ग्राम गांजा व सोनू बिन्द के पास 315 बोर का तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस उन्हें थाने ले आयी। जहां जांच में अपाचे गाड़ी सोनू बिन्द की मां के नाम पर थी। आगे और पीछे का कुछ और लिखा हुआ था। पीछे जो नंबर प्लेट था उसके पीछे एक नंबर लिखा हुआ था। यह दोनों शातिर अपराधी थे। और क्षेत्र में गांजे की तस्करी में संलिप्त थे। थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि दोनों तस्करी के साथ लूट भी करते हैं।

 
 '