गाजीपुर: चोरी की बाइक के साथ दो गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहवल थाना की पुलिस ने जांच अभियान चलाकर एक बाइक के साथ दो युवकों को दबोच लिया। दोनों चोरों को संबंधित धारा में चालान कर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है।
सुहवल पुलिस क्षेत्र में बुधवार की देर शाम करीब पांच बजे वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान सूचना मिली कि चोरी की बाईक के साथ मेदनीपुर के पास से एक बाइक के साथ दो युवक कहीं जा रहे हैं। तभी पुलिस तत्काल मौके पर घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। दबोचे गये दोनों चोरों को पुलिस थाना ले आयी। जहां कड़ायी से पूछताछ की गयी। इसमें अपना नाम व पता क्रमश: सतेन्द्र कुमार निवासी रेवतीपुर, सोनू कुमार तिलवां बताया।
पुलिस को सूचना मिली कि एक बाइकपर सवार दो युवक दो बकरी चुरा भाग रहे हैं। सुहवल प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा अपनी टीम साथ में धनीपुर गांव में पहुंचकर घेराबंदी कर दी। उसी समय एक बाइक पर दो युवक बकरी लेकर आते दिखे। जहां पुलिस ने उन्हें रुकने का ईशारा किया। पर, बाइक सवार बकरी को फेंक तेज रफ्तार कर भागने लगा। यह देख पुलिस ने उनका थोड़ी दूर पीछाकर उन्हें पकड़ लिया। इस मामलें में प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि पकड़े गये दोनों चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उनका चालान कर दिया गया है।