गाजीपुर: ट्रक की चपेट में आने से छात्र की मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर सुहवल थाना क्षेत्र के कालूपुर त्रिमुहानी के पास गाजीपुर-जमानियां राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार की दोपहर करीब एक बजे अपनी नानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे छात्र की ट्रक की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से जहां परिजनों में कोहराम मच गया, वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने राज़मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। सूचना पाकर पहुंचे अधिकारियों ने किसी तरह समझा-बुझाकर जाम समाप्त कराया। सोनवल निवासी आकाश कुमार (12)अपने पिता सतेन्द्र राम के साथ मेदनीपुर गांव निवासी नानी के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए शव यात्रा संग परिजनों के साथ गंगा तट जा रहा था। इसी दौरान उसने पिता से कहा कि वह सड़क के उसपार हैंडपंप पर पानी पीने जा रहा है। वहां से वापस आते समय सड़क को पार करते समय गाजीपुर की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार खाली ट्रक की चपेट में आ गया।
इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमार्ग पर ईंट-पत्थर आदि रखकर चक्का जाम कर दिया। लोगों ने ट्रक में तोड-फोड़ शुरू कर दी। इसके कारण राजमार्ग के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर उपजिलाधिकारी जमानियां सत्यप्रिय सिंह, सीओ जमानियां सुरेश शर्मा, प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा, नगसर थानाध्यक्ष राजू कुमार, कोतवाल जमानियां राजीव सिंह, दिलदारनगर निरीक्षक दिलीप सिंह, गहमर निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा भारी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। अधिकारियों ने चक्का जाम कर रहे ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण पीड़ित परिजनों को आवास, उचित मुआवजा सहित स्पीड ब्रेकर की मांग अड़े रहे। काफी समझाने के बाद करीब ढाई घंटे के बाद शाम चार बजे जाम को समाप्त कराया जा सका। इसके उपरांत पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इधर ग्रामीणों ने ट्रक चालक को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने ट्रक सहित चालक को अपने कब्जे में ले लिया है। इस मामलें में उपजिलाधिकारी जमानियां सत्यप्रिय सिंह ने बताया कि मृत छात्र के परिजनों को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराई जायेगी।