गाजीपुर: गोल्डेन कार्ड को लेकर विशेष शिविर सम्पन्न
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत उपलव्ध कराये जा रहे गोल्डेन कार्ड के संबंध में चौथा विशेष शिविर जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुआ।
इस शिविर में आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा, ग्राम प्रधान, सचिव एवं लेखपाल आदि शामिल रहे। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए गोल्डेन कार्ड शिविर 13, 14 व 16 मार्च को जनपद के 16 विकास खण्डों के 103 राजस्व ग्रामों में आयोजित किया जायेगा। इसमें निम्नलिखित अभिलेख लाभार्थी अपने साथ लायें। इसमें आधार कार्ड, कुटुम्ब रजिस्टर की नकल, राशन कार्ड व कार्ड के लिए निर्धारित किया गया 30 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क लेकर आयें और अधिक से अधिक संख्या में इसका लाभ उठायें। इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी जीसी मौर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डीपी सिन्हा, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ व संख्याधिकारी उपस्थित थे।