Today Breaking News

गाजीपुर: छह संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव, तीन नए भरती

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर कोरोना को लेकर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है। जिला अस्पताल में तीन नए संदिग्ध मरीज भरती किए गए। उनके सेंपल लिए गए हैं और जांच के लिए वाराणसी भेज दिया गया। इधर पहले से भरती छह मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें अलग रहने सहित जरूरी निर्देश देकर घर भेज दिया गया। बाहर से आए लोगों की विभाग की ओर से बनाई गई सूची के आधार पर करीब 12 हजार लोगों की जांच के लिए टीमें घर-घर जा रही है। जिले के सभी तहसीलों पर कंट्रोल रुम बना दिया गया है तथा ब्लाकवार चिकित्सकीय टीम गठित कर दी गई है। यह सभी टीमें तुरंत मौके पर पहुंच जाएगी। 

कोरोना प्रभावित देशों कुवैत, ईरान, सिंगापुर, थाईलैंड, सउदी अरब, दुबई सहित मुंबई, सूरत, चेन्नई, असोम आदि हिस्सों से आने वाले करीब 12 हजार लोगों की प्रशासन की ओर से सूची बनाई गई है। इन सभी की सीमित समय में जांच कराना स्वास्थ्य विभाग के लिए चुनौती बनी हुई है। हालांकि पहले जिला अस्पताल तथा बाद में घर-घर जाकर बड़ी संख्या में जांच की गई है फिर भी अभी कई गांवों में चार हजार लोग बाकी रह गए है। इस काम में कुल 16 टीमें लगाई गई हैं। जिला अस्पताल में भी 96 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. डीपी सिन्हा ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जिला मुख्यालय तथा तहसीलवार कंट्रोल रुम बना दिया गया है। फोन पर सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच जाएगी।

निजी अस्पताल भी हाई एलर्ट मोड में
गाजीपुर। कोरोना वायरस के चलते जिले के 15 निजी अस्पतालों को भी एलर्ट किया गया है। इनमें कोरोना के लिए अलग से वार्ड बनाए रखने तथा औषधि का स्टाक बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया है। इसमें शहर का संजीवनी हास्पिटल, आस्था हास्पिटल, नर्सिंग होम प्रकाश नगर, अमन सर्जिकल सेंटर प्रकाशनगर, लाइफ लाइन गांधी पार्क, शम्मे हुसैनी हास्पिटल, मां राधिका देवी चिकित्सालय रौजा, सिंह हास्पिटल, धनरावती हास्पिटल जखनिया, वर्ल्डग्रीन हास्पिटल सैदपुर, चंद्रललित हास्पिटल चुंगी, राज नर्सिंग होम बड़ी बाग, आरएस हास्पिटल देवा आदि शामिल है।

'