Today Breaking News

गाजीपुर: शेरपुर ने ट्राफी पर जमाया कब्जा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर युवा स्पोर्टिंग क्लब की ओर से शुक्रवार को आयोजित फुल्ली गांव के आदित्य लाल खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल शेरपुर व शाहपुर के बीच खेला गया। इसमें शेरपुर ने शाहपुर को 48 रनों से हराकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया। निर्धारित 10 ओवर के इस मैच में शेरपुर ने 149 रनों का लक्ष्य शाहपुर के समक्ष रखा। इसमे बल्लेबाजी करने उतरी शाहपुर की टीम ने 9 विकेट पर 101 रन बनाकर सिमट गई। मैन आफ द मैच शाहपुर के खिलाड़ी मिथिलेश कुमार तथा मैन ऑफ द सीरीज का खिताब शेरपुर के भोला यादव ने अपने नाम किया। 

इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में फुल्ली के प्रधान प्रतिनिधि विजय यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ करते हुए कहा कि खेल से खिलाड़ी का मानसिक और शारीरिक विकास होता है। इसलिए खेल को खेल की भावना के साथ खेलना चाहिए। खेल में हार से निराश नहीं होना चाहिए क्योंकि हार से ही जितने की सिख मिलती है। रेफरी की भूमिका रोशन और गब्बर यादव ने निभाई तथा संचालन रियाजुद्दीन ने किया।इस मौके पर अरुण यादव, ओम प्रकाश मास्टर, मिस्बाह उल हुदा, हदीस, बबुआ यादव, नागेंद्र, पंकज ओंकार आदि रहे।

 
 '