गाजीपुर: गड्ढे में फंसी स्कूली बस, समय से नहीं पहुंचे बच्चे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर रेवतीपुर संपर्क मार्ग पर जलजमाव की समस्या का निराकरण नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। दूर तक जल जमाव की स्थिति बनी हुई है। इससे वाहन तक जल जमाव के गड्ढे में फंस जा रहे हैं। बारा पूर्व तरफ संघत पर जल निगम द्वारा जलकल के ठेकेदारों द्वारा पाइप लाइन का कार्य कराया गया था और नाली की खुदाई करायी गयी थी। वहीं बुधवार व गुरुवार की भोर में हुई बारिश के चलते पूरे मार्ग पर जगह-जगह जल जमाव हो गया। स्थिति ऐसी रही कि गुरुवार को स्कूली बस नाली के लिए खोदे गये गड्ढे में फंस गयी। इससे स्कूल समय से नहीं के कारण उसमें सवार बच्चे विवश होकर घर को लौट गये।
इसके बाद ग्रामीणों ने पहले धक्का देकर बस को निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। इसके बाद करीब दोपहर दो बजे ट्रैक्टर लाकर किसी तरह बस को गड्ढे से बाहर निकाला गया। इस स्थिति को देखकर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और जनप्रतिनिधियों व विभागीय अधिकारियों को जमकर कोसते रहे। यही नहीं करीब पांच से छह की संख्या में स्कूली बस फंसी रही। वहीं बारा से गहमर जाने वाली बस भी नहीं जा सकी। इससे यात्रियों को काफी कठिनाई उठानी पड़ी। अभी भी मार्ग की दशा काफी दयनीय बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसे ठीक नहीं कराया गया, तो बच्चे कई दिनों तक स्कूल भी नहीं जा पायेंगे। यात्रियों की फजीहत अलग से होगी। इस संबंध में ग्रामीणों ने एसडीएम सेवराई विक्रम सिंह से बात की, तो उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द इसे ठीक करा दिया जायेगा।