गाजीपुर: मंत्री महेंद्र पांडेय ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए चंदौली को 15 लाख, गाजीपुर, आजमगढ व वाराणसी को दिये दस-दस लाख रूपये
गाजीपुर न्यूज़ टीम, चंदौली भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा चंदौली सांसद महेन्द्र नाथ पांडेय ने अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली के अलावा गृह जनपद गाजीपुर सहित पड़ोसी जनपदों वाराणसी और आजमगढ़ को भी कोविड 19 (कोरोना वायरस) से संक्रमण के रोकथाम तथा उन्मुलन मे सहयोग के प्रति जिला प्रशासन को सांसद निधि से आर्थिक मदद दिया है।
वैश्विक महामारी जो आज विश्व के लगभग सभी प्रमुख देशों में हाहाकार उत्पन्न कर जन जीवन को अस्त-व्यस्त कर चुका है उससे लड़ने हेतु केन्द्रीय कौशल विकास मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय ने विगत 24 मार्च को अपने संसदीय क्षेत्र चंदौली के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कोरोना से संघर्ष के लिए चंदौली को 15 लाख, गाजीपुर, वाराणसी तथा आजमगढ़ को 10-10 लाख रूपए दवा, सेनेटाइजर, मास्क तथा अन्य जरूरी उपकरणों के खरीद हेतु अवमुक्त करने की संस्तुति प्रदान की और उन्होंने जनता से आह्वान अनुरोध किया कि बिना जरूरत के लोग घरों से बाहर न निकलें तथा सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का सख्ती से पालन करें। ताकि देश इस विषम परिस्थितियों से जल्द से जल्द उबर सके।