शाबाश! चोरों से भिड़े पुजारी, बचा लिए भगवान के गहने और दानपात्र
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ के राजाजीपुरम स्थित प्राचीन टड़ियन हनुमान मंदिर के पुजारी अवधेश द्विवेदी के साहस से भगवान के गहने और दान पात्र चोरी होने से बच गए। बुधवार देर रात मंदिर में धावा बोलकर चोरों ने भगवान के जेवरात उतार लिए और दान पात्र तोड़ने लगे। आहट पाकर पुजारी की नींद खुल गई। चोरों को देखते ही उन्होंने शोर मचाया और भिड़ गए। खिसियाए चोर जान बचाकर भाग निकले। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की और पुजारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक, चोरी का सामान मंदिर में ही बोरे में बरामद हो गया।
अतिरिक्त निरीक्षक अपराध फूलचंद के मुताबिक, राजाजीपुरम के ई-ब्लॉक स्थित हनुमान मंदिर में पुजारी अवधेश द्विवेदी बेटे अश्वनी संग मंदिर परिसर में बने कमरे में रहते हैं। बुधवार रात करीब एक से दो बजे के बीच जल संस्थान की तरफ की टूटी दीवार से चोर मंदिर परिसर में घुस गए।
इसके बाद चोरों ने राम दरबार, हनुमान मंदिर, शिवमंदिर में स्थापित प्रतिमाओं के आभूषण उतार लिए। इसके बाद दान पात्रों को तोड़ने लगे। आहट पाकर पुजारी अवधेश की नींद खुल गई और वह कमरे से बाहर आए। चोरों को देख कर उसने शोर मचाना शुरू किया। इस पर एक चोर ने हमला कर दिया। पुजारी ने खुद को संभाला और चोर से भिड़ गया।
शोरशराबा सुनकर अश्वनी की भी नींद खुल गई और वह कमरे से बाहर आ गया। अश्वनी भी पिता के साथ चोर को दबोचने में लग गया। चोर ने अपने साथी को आवाज दी, लेकिन खुद को घिरता देख चोर भागने लगे। चोर को पकड़ने की कोशिश नाकाम रही। अवधेश ने इसके बाद चोरी की सूचना महंत छोटे दास व पुजारी ओमप्रकाश शास्त्री के साथ पुलिस कंट्रोल रूम को दी
पुलिस के मुताबिक, मंदिर में सीसीटीवी कैमरा भी लगा है। चोरों की पूरी करतूत कैमरे में कैद हो गई। वहीं, चोरी किए गए सारे जेवरात बोरे में मंदिर परिसर में ही मिल गए। महंत छोटे दास ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मंदिर में पहले भी चोरी की कोशिश की जा चुकी है।