Today Breaking News

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 14 मार्च को बनारस व 15 मार्च को सोनभद्र में आयेंगे

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर 14 मार्च को बनारस आएंगे। इसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं। प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति 14 की शाम को आएंगे और श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर व कालभैरव का दर्शन-पूजन करेंगे। इस दौरान जिला प्रशासन की एक सार्वजनिक कार्यक्रम में उनके हाथों कुछ लाभार्थियों को ऋण प्रमाणपत्र वितरण, शिलान्यास, लोकार्पण की भी तैयारी है। प्रशासन की मानें तो वह बीएचयू में एक सेमिनार में भी भाग ले सकते हैं। अपने दो दिवसीय दौरे में वह मीरजापुर मां विंध्यवासिनी के दर्शन को भी जा सकते हैं। 

अगले दिन 15 मार्च को सोनभद्र चले जाएंगे। वहां पर बभनी ब्लाक के चपचपकी में स्थित आरएसएस द्वारा संचालित वनवासी सेवाश्रम जाएंगे। वहां पर नवनिर्मित इंटर कालेज का लोकार्पण कर कुछ अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे। राष्ट्रपति को इसके पूर्व 29 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित आदिवासी सम्मेलन में भाग लेना था। 28 फरवरी को भी तैयारी की जा रही थी। लेकिन कार्यक्रम स्थगित हो गए। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा का कहना है कि आने की सूचना है। अभी तक राष्ट्रपति कार्यालय से कार्यक्रम नहीं आया है। फिर भी तैयारी पूरी है।

'