गाजीपुर: सब्जी विक्रेता, पार्चून व फल की खुलेंगी दुकानें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर तहसील क्षेत्र के आवश्यक वस्तुओं की दुकानदारों के लिए उपजिलाधिकारी रमेशचंद्र मौर्य उनके दुकान खोलने और बंद करने के संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि स्थाई तौर पर दुकानदारी करने वाले विक्रेता अपनी दुकानें सुबह 8:00 बजे से 12:00 बजे तक खोल सकेंगे। इनमें वह दुकानें शामिल रहेंगी, जिनमें पार्चून, सब्जी विक्रेता और फल विक्रय करने वाले शामिल रहेंगे। साथ ही निर्देश दिया गया कि ठेले पर लेकर घूमने वाले फल विक्रेता और सब्जी विक्रेता दिनभर अपना कार्य कर सकेंगे। इसी क्रम में उन्होंने सप्लाई विभाग को भी निर्देशित किया कि क्षेत्र के पारचून की दुकानों को चिन्हित कर उन दुकानदारों का मोबाइल नंबर वे दर्ज कर लें, ताकि कंट्रोल रूम पर सूचना मिलने पर इन दुकानों से सीधे उन जगहों पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति कराई जा सके, जिनकी उस क्षेत्र में किल्लत हो।