Oppo Reno 3Pro भारत में लॉन्च, कीमत 29,990 रुपये
Oppo Reno 3 Pro भारत में लॉन्च हो गया है, इस फोन में 44 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बताते चलें कि 44 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा वाला यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है। इसके अतिरिक्त एक और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है।
इस फोन की शुरुआती कीमत 29,990 रुपये रखी गई है, जिसमें 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज प्राप्त होती है। वहीं 12 जीबी रैम के लिए 32,990 रुपये खर्च करने होंगे। है।
ओप्पो रेनो 3 प्रो में 6.4 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जिसका वजन 175 ग्राम है। इस फोन में MediaTek Helio P95 प्रोसेसर है, जिसे 2.2GHz पर क्लॉक किया गया है और इसमें APU 2.0 बेहतर फोटॉग्रफी के लिए मिलता है। इस फोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 4025 एमएएच बैटरी है, 30W Super VOOC चार्जिंग को सपोर्ट करता है। है। (Photo-Oppo)
ओप्पो रेनो 3 प्रो में फ्रंट पर डुअल पंच होल दिया गया है, जिसमें 44 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं, बैक पैनल पर मौजूद कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल के मेन सेंसर है, उसके अलावा 13 मेगापिक्सल का टेलिफोटो शूटर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम शूटर दिया गया है। है। (Photo-Oppo)
यह स्मार्टफोन 5x हाइब्रिड जूम और 20x डिजिटल जूम की सुविधा से लैस है।
इस फोन की शुरुआती कीमत 29,990 रुपये रखी गई है, जिसमें 8 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज प्राप्त होती है। वहीं 12 जीबी रैम के लिए 32,990 रुपये खर्च करने होंगे।