Today Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे ने आधा दर्जन ट्रेनों में लगाईं अतिरिक्त बोगियां

गाजीपुर न्यूज़ टीम,  पूर्वोत्तर रेलवे आधा दर्जन ट्रेनों में गुरुवार से अतिरिक्त कोच लगाएगा। ट्रेन नंबर 15009 गोरखपुर-मैलानी एक्सप्रेस में गोरखपुर से शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच लगाया गया।

वहीं शुक्रवार को ट्रेन नंबर 15010 मैलानी-गोरखपुर एक्सप्रेस में मैलानी से अतरिक्त कोच लगेगा। उधर 14 मार्च को ट्रेन नंबर 15007 वाराणसी सिटी लखनऊ जं. एक्सप्रेस में वाराणसी सिटी से, 15115 छपरा दिल्ली एक्सप्रेस में छपरा से व 02598 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल ट्रेन में स्लीपर का एक-एकभ्कोच लगाया जाएगा।

दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस में 15 मार्च को दिल्ली से स्लीपर का अतिरिक्त कोच लगेगा। वहीं गोरखपुर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल ट्रेन में गोरखपुर से अतिरिक्त कोच, लखनऊ जं. वाराणसी सिटी कृषक एक्सप्रेस में लखनऊ जं. से शयनयान श्रेणी का एक-एक कोच लगाया गया।
 
 '