Ghazipur: सांसद अफजाल अंसारी ने निधि से दिए 39.50 लाख, खरीदे जाएंगे पांच ICU पोर्टेबल वेंटिलेटर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर जिले के सांसद अफजाल अंसारी ने कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी उपकरण खरीदने को अपने निधि से 39 लाख 50 हजार रुपए की संस्तुति की है। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर इंफ्रारेड थर्मोमीटर व पांच वेंटिलेटर खरीदने के लिए भी धनराशि की संस्तुति की है। उन्होंने बताया है कि आगे भी जरूरत पड़ेगी तो मैं इस वैश्विक महामारी में मदद के लिए तैयार रहूंगा। उन्होंने जिलाधिकारी से जल्द से जल्द सभी सुविधाओं को उपलब्ध कराने को कहा है, ताकि कोरोना के मरीजों का इलाज कर डॉक्टर, नर्स और वार्ड ब्वाय सेफ रहें। वहीं जिला अस्पातल के 10 रूम को आइसोलेशन वार्ड बनाने के साथ उसे पूरी तरह से सैनिटाइज करने को भी कहा है। जिसमें पांच में आईसीयू पोर्टेबल वेंटिलेटर होंगे। सांसद अफजाल अंसारी के इस पहल की काफी सराहना हो रही है।
इन उपकरण के लिए की इतने रुपये की संस्तुति :
- 25 इंफ्रारेड थर्मोमीटर : 60 हजार।
- 200 पर्सनल सुरक्षा किट : तीन लाख।
- आईसीयू पोर्टेबल वेंटिलेटर : 22 लाख 50 हजार।
- 1000 फेस मॉस्क : 50 हजार।
- 100 सर्जिकल लेटेक्स दस्ताने : 40 हजार
- 100 हैंड सैनिटाइजर (500 एमएल) : 50 हजार।
- 1000 कोरोना टेस्टिंग किट : 12 लाख।