लखनऊ दोपहर में हुई आफत की बारिश बिछी सफेद चादर, आधे घंटे तक जमकर हुई ओलावृष्टि
गाजीपुर न्यूज़ टीम, राजधानी लखनऊ में गुरुवार दोपहर दो बजे शुरू हुई आफत की बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है। इतने बड़े-बड़े ओले गिरे जिसे देखकर लोग हैरान हो गए है. करीब बूंदी के लड्डू के साइज़ के ओले आधे घंटे तक गिरते रहे. इस दौरान सड़कें सफ़ेद चादर में बदल गई. हज़रतगंज इलाके में कई लीगों को इससे चोटें भी आई है. बूंदी के लड्डू के बराबर हुई ओलावृष्टि से गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा पेड़ों की टहनियां भी टूटकर गिर पड़ी. बताया जा रहा है कि कई सालों बाद ऐसे ओले गिरे हैं. मौसम विभाग ने तो हल्की बारिश का अनुमान जारी किया था। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ओलावृष्टि का संज्ञान लेते हुए प्रभावित जिलों के जिलाधिकारी को निर्देश दिए हैं कि तत्काल फसलों के नुकसान का आंकलन कर किसानों को रहत मुहैया कराई जाए।
मौसम विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट तीन घंटे और बढ़ा दिया है. विभाग ने जारी बयान में कहा है कि आज गुरुवार की शाम पांच बजे तक लखनऊ और आसपास के जिलों में फिर से मौसम बदलेगा, इसका असर बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि के रूप में देखने को मिलेगा. जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया हैं वे हैं – लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोण्डा और बहराईच. जाहिर है इन जिलों में बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान का खतरा अभी टला नहीं है. मौसम विभाग ने सुबह ही दोपहर दो बजे तक बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान लगाया था जो सच सावित हुआ. लखनऊ की सड़कें बड़े बड़े ओलों से भर गयीं. अब ओलावृष्टि और बारिश का अलर्ट शाम तक बढ़ा दिया गया है. जाहिर है इस दौरान बाहर निकले लोगों को सावधान रहने की जरूरत हैं क्योंकि दोपहर में ओले इतने बड़े बड़े गिरे हैं कि राहगीरों को चोटें भी लगी हैं. ऐसा ही खतरा अभी शाम तक बरकरार रहेगा।