Today Breaking News

CM योगी आदित्यनाथ ने यूपी में ओलावृष्टि और तेज बारिश से नुकसान की मांगी रिपोर्ट

सीएम योगी ने फसलों को हुई हानि का आंकलन कर अपनी आख्या शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश भी दिए हैं.
गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने प्रदेश में हुई ओलावृष्टि और तेज बारिश (Hailstorm and Heavy rainfall) से प्रभावित जिलों के डीएम को अहम निर्देश दिए हैं. उन्होंने इससे फसलों को हुई हानि का आंकलन कर अपनी आख्या शासन को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, आपदा से प्रभावित लोगों को तत्काल राहत पहुंचाने के निर्देश भी दिए हैं.

बता दें राजधानी लखनऊ (Lucknow) में गुरुवार दोपहर दो बजे बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई. इतने बड़े-बड़े ओले गिरे जिसे देखकर लोग हैरान हो गए है. इस दौरान सड़कें सफ़ेद चादर में बदल गई. हज़रतगंज इलाके में कई लीगों को इससे चोटें भी आई है.

इससे पहले मौसम विभाग ने जारी बयान में कहा कि आज गुरुवार को लखनऊ और आसपास के जिलों में फिर से मौसम बदलेगा, इसका असर बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि के रूप में देखने को मिलेगा. जिन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया हैं वे हैं - लखनऊ, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोण्डा और बहराइच.
'