गाजीपुर: मजदूरों को कोटे की दुकान से मिलेगा राशन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर बहादुरगंज कोरोना वायरस के मद्देनजर उप जिलाधिकारी रमेश मौर्या के नेतृत्व में नगर पंचायत परिसर में बैठक आयोजित की गई। कोरोना जैसे घातक वायरस से निपटने के लिए नगर पंचायत प्रशासन की तैयारियों का जायजा लिया एवं आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि कोरोना जैसे घातक वायरस से होने वाली दुश्वारियों से आज पूरे देश में भयावह स्थिति उत्पन्न है। सावधानी के साथ इस घातक वायरस से बचा जा सकता है। निर्देश दिया कि मांस, मछली की दुकान पूर्ण रूप से बंद रहेगी।
बाजार में ज्यादा भीड़ न होने दें। प्रतिदिन दो से तीन बार फागिंग मशीन से दवा का छिड़काव किया जाए एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए। पटरी के दुकानदार, दिहाड़ी मजदूरों की क्षति पूर्ति के लिए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए संतोष सिंह नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। सभासद ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनका आधार कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति के साथ एक फोटो उपलब्ध कराकर नोडल अधिकारी को दे दें जिससे अप्रैल माह में खाद्यान्न वितरण किया जा सके। इस अवसर पर तहसीलदार कासिमाबाद विराग पांडेय, चेयरमैन प्रतिनिधि रेयाज अहमद अंसारी, सभासद रामविलास राय, सैफ खान, रईस अंसारी, लिपिक इकबाल खान आदि उपस्थित थे।