गाजीपुर: करणी सेना ने एक पक्षीय कार्रवाई पर जताया रोष
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर गहमर में विगत दिनो हुई दो पड़ोसीयों के बीच मारपीट की धटना के बाद जिस प्रकार राजपूत परिवार पर एक पक्षीय कार्रवाई हुई, उसके विरोध में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुवंशी का आगमन गुरुवार को गहमर इंटर कालेज में हुआ। सर्व प्रथम बाहर से आये सभी अतिथियों का फूल माला से स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह रघुबंशी ने कहा कि हम किसी समाज के खिलाफ नहीं हैं। हम सिर्फ इंसानियत का साथ देने वाले लोग हैं। हमारे समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है, लेकिन दु:ख की बात है कि कुछ राजनीतिक पार्टियों के लोग इस समाज के लोगों के साथ गलत वर्ताव कर रहे हैं। विगत दिनों गहमर में जिस प्रकार दो पड़ोसियों के बीच विवाद को राजनीति रंग देकर राजपूत समाज के लोगों पर एक पक्षीय कार्रवाई की गई है। उसकी कड़ी की निंदा करते हैं।
कहा कि मेरी संवेंदना उस मृतक के साथ तो है, लेकिन मैं यह भी कहना चाहता हूं कि यह कहां का न्याय है कि घर में घुसकर एक अबला को पीटकर उसके गर्भ में पल रहे शिशु को मार दिया जाये और उस अवला को न्याय न मिले। मैं उन लोगों अगाह करना चाहता हूं कि यदि गर्भ में पल रहे शिशु की हत्या करने वालों पर गंभीर धाराएं लगाकर उनको सजा नहीं दी गयी, तो करणी सेना देश व्यापी आंदोलन को बाध्य होगी। इस दौरान करणी सेना के जिलाध्यक्ष धमेंन्द्र सिंह तुलसी, बालमिकी सिंह, अग्रसेन सिंह, चंचल प्रताप सिंह, मोहर सिंह, दिगविजय सिंह, भूपेन्द्र सिंह, चन्द्रशेखर सिंह के अलावा मनोज सिंह, कुंदन सिंह, लक्ष्मीकांत उपाध्याय, अनिल सिंह, सतेन्द्र सिंह, हृदयनारायण सिंह, देव सिंह, सुरेन्द्र सिंह करहिया, आंनद गहमरी मौजूद रहे। अध्यक्षता किसुन दास फलहारी बाबा तथा संचालन मिथिलेश गहमरी ने किया।